प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा समाधान शिविर का आयोजन - मोनिका गुप्ता

जन आशीर्वाद यात्रा को मिले भारी समर्थन से विपक्षियों के पैरों तले की जमीन खिसकी : मुख्यमंत्री

सिरसा, 6 सितंबर


जिस प्रकार से जन आशाीर्वाद यात्रा को प्रदेशावासियों से भारी जन समर्थन मिल रहा है, उससे विपक्षी लोग बौखला गए हैं। जहां-जहां यात्रा जा रही है और लोग अपना आशीर्वाद दे रहे है, इसे देखकर विपक्षी लोगों के पैरों के तले की जमीन खिसक गई है।


यह बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डिंग में जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। बागड़ी इलाके में जन आशीर्वाद यात्रा की अगुवाई कर रहे मुख्यमंत्री ने ठेठ भाषा में कहा कि मे थारा पूरा ध्यान राखांगा, थे म्हारे पर अपना आशीर्वाद बनाके राखियो, थारा सारा काम कर देसां। इस पर उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि के साथ हाथ उठाकर अपने सहयोग का आश्वासन दिया।

जिला में पहुचंने पर हुआ जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत, लोगों ने फूल बरसा व गुब्बारे छोड़कर किया मुख्यमंत्री का स्वागत


जन आशीर्वाद यात्रा ने डिंग में पहुंचने के साथ ही जिला में प्रवेश किया, यहां पहुंचने पर लोगों ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों व सिरसा के लोगों ने भव्य स्वागत किया। अपार भीड़ ने भारत माता की जय के नारों व पार्टी के झंडे उठाकर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने लोगों पर गुलाब के फूलों की बारिश कर उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार बनाने का आशीर्वाद जनता से मांगा जिसका हजारों की भीड़ ने हाथ उठाकर व जयघोष के साथ समर्थन किया। यहां से यात्रा ने विधानसभा सिरसा के गांव जोधकां, शेरपुरा, ताजिया, साहूवाला होते हुए दर्जनों गांव को कवर किया। सभी स्थानों पर आशीर्वाद यात्रा का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के पहुंचने चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, श्रीनिवास गोयल, जिला प्रधान यतिंद्र सिंह एडवोकेट, रेणू शर्मा, वीरभान महता, राजबीर गोदारा, मनोज खुराना, जयबीर गोदारा, अमन चौपड़ा सहित बड़ी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूलमालाओं से स्वागत किया।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में पहली बार 2014 में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का अवसर प्रदेश के लोगों ने दिया था। इन पांच सालों के दौरान बिना भेदभाव के समान रूप से किए गए कार्यों का ही परिणाम है कि आज जन आशीर्वाद यात्रा को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। यात्रा को मिल रहे इसी भारी जनसमर्थन व आशीर्वाद से विपक्षी पार्टियों की पैरों के तले की जमीन खिसक गई है।

विकास के मामले में सिरसा से नहीं किया भेदभाव, समान रूप से करवाए विकास कार्य


उन्होंने कहा कि 2014 में भले ही सिरसा जिला से भारतीय जनता पार्टी को समर्थन ना मिला हो, लेकिन विकास के मामले में सिरसा से किसी प्रकार का भेदभाव इन पांच वर्षों में नहीं होने दिया और प्रदेश के अन्य जिलों के समान ही विकास कार्य करवाए। आज इन पांच सालों का ही लेखा जोखा देने व अगले पांच साल के लिए आशीर्वाद लेने आए हैं। अबकी बार सरकार के इन पांच सालों के कामकाज को देखकर जिला की पांचों विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने का काम करना है। इस पर उपस्थित भारी जनसमूह ने हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान, मजदूर, व्यापारी, खिलाड़ी व महिलाओं सहित प्रत्येक वर्ग के लिए विकासात्मक योजनाएं व नीतियां क्रियान्वित करने का काम किया है। सरकार का काम जनता की समस्याओं का समाधान करना होता है और यह हमने भलिभांति करने का प्रयास इन पांच सालों में किया है। सिरसा जिला में जब सफेद मक्खी का प्रकोप आया, तो सरकार ने अकेले सिरसा जिला के किसानों को 700 करोड़ रुपये का मुआवजा देकर किसानों को आर्थिक राहत देने का काम किया। उन्होंने कहा कि इस इलाके में बिजली व पानी की कमी रही है, लेकिन सरकार का प्रयास है कि प्रदेश को मिलने वाले पानी का समुचित वितरण कर प्रदेश के कौने-कौने में पेयजल व कृषि के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने इस बात के लिए सिरसावासियों का धन्यवाद किया कि सरकार द्वारा लागू जनहितैषी योजनाओं व कार्यों में सिरसा ने अपना पूरा सहयोग किया। उदाहरण के रूप में चाहे बिजली बिल भरने ेकी बात हो या अन्य कोई सिरसा ने हमेशा अपनी भागीदारी निभाई है।

पांच साल का लेखा जोखा देने व अगले पांच साल के लिए आशीर्वाद लेने आए हैं


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की जनता से जो वादे करके हम पांच साल पहले सत्ता में आए थे उन्हें पूरा करने के लिए हमने हर संभव प्रयास किए हैं। इन पांच सालों में प्रदेश में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण हुआ है, युवाओं को उनकी प्रतिभा और मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं, तकनीक व ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से आमजन तक योजनाओं व सेवाओं की सहज पहुंच सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के आशीवार्द से अगली बार इनसे दोगुने कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए लोगों से कहा कि जिस प्रकार की हालत आज विपक्षी पार्टियों की हो रखी है, उससे कोई अनजान नहीं है। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस पार्टी में किए बदलाव पर बोलते हुए कहा कि युद्ध के मैदान मेे घोड़े व सारथी बदलने से युद्ध नहीं जीते जाया करते और इस प्रकार के लोग जनता का कभी भी भला नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में अपराधियों को राजनीति सरंक्षण मिलता था, लेकिन हमने ऐसे लोगों को सबक सीखाने काम किया है।

सिरसा की पांचों विधानसभा में कमल खिला देना, पहले की तुलना में दोगुने काम करेंगे


जन आशीर्वाद यात्रा के साथ चल रहे सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इलाके की जनता ने भारतीय जनता पार्टी का भरपूर सहयोग व समर्थन किया और सांसद बनानकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम किया। इसी प्रकार आगामी विधानसभा चुनावों में सिरसा की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जनता कमल का फूल खिलाने का काम करेगी, ताकि प्रदेश में चल रही विकास की गति को और तेजी मिल सके। सांसद ने जिला के लोगों द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा के भव्य स्वागत के लिए भी धन्यवाद किया। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कंबोज, मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य भी थे।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply