उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

चोरी की गुत्थी सुलझी, घटना के तीनों आरोपी काबू

सिरसा।

थाना शहर सिरसा पुलिस ने बीती 2 दिसंबर की रात्रि को शहर के लालबत्ती चौक पर स्थित दुकान आजाद इलैक्ट्रिक्लर्स पर हुई चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में  घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा 6 बैटरी, 9 अल्ट्रीनेटर सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अर्जुन पुत्र रामप्रसाद निवासी प्रीत नगर, राजू पुत्र सुखनराम निवासी ऑटो मार्केट सिरसा व विक्की पुत्र बाबू राम निवासी कंगनपुर सिरसा के रूप में हुई है। इस संबंध में दुकान संचालक सूबे सिंह निवासी लालबत्ती चौक सिरसा की शिकायत पर थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!