गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

ग्राम सभा की विशेष बैठकों का शैड्यूल जारी

सिरसा, 4 नवम्बर।


              ग्राम पंचायत विकास योजना व मनरेगा श्रम बजट वर्ष 2020-21 के तहत खंड ऐलनाबाद व डबवाली की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की विशेष बैठकों का आयोजन किया जाएगा।


              यह जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कुलभूषण बंसल ने संबंधित गांव के सरपंच, पंचों व गांव में कार्यरत विभिन्न सरकारी संस्थाओं के अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे उक्त बैठकों में निश्चित समय व स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इन बैठकों में पब्लिक इंफरमेशन बोर्ड लगवाने व उनकी जियो टैगिंग करवाने, 5 सदस्यीय ग्रामीण सतर्कता एवं निगरानी कमेटी का गठन, महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 का श्रम बजट तैयार करना, मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड व रजिस्टरों को मैटेन करना, मनरेगा योजना के तहत नए कार्य जैसे केचुआ खाद, पशुओं के लिए शैड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कचरा प्रबंधन, जन-मन नरेगा एप, कन्या भ्रूण हत्या, स्वच्छ भारत मिशन, फसलों के अवशेष को न जलाने बारे आदि विषयों पर गहनता से चर्चा की जाएगी। साथ ग्राम सभा विकास गतिविधियों की प्राथमिकता पर प्रस्ताव पारित करना व अन्य विकासात्मक कार्यों पर चर्चा की जाएगी।

खंड ऐलनाबाद


              उन्होंने बताया कि 5 नवम्बर को गांव अमृतसर कलां, 6 नवम्बर को गांव अमृतसर खुर्द, 7 नवम्बर को बेहरवाला, 8 नवम्बर को भूर्टवाड़ा, 9 नवम्बर को बुढीमेड़ी व चिल्कनी ढाब, 11 नवम्बर को दमदमा व दयाल सिंह थेड़ी, 16 नवम्बर को ढाणी बचन सिंह व डाणी कान सिंह, 18 नवम्बर को ढाणी शेरां, 19 नवम्बर को धर्मपुरा, 20 नवम्बर को धोलपालिया, 21 नवम्बर को हरनी खुर्द, 22 नवम्बर को हुमायू खेड़ा, 23 नवम्बर को जगमलेरा, 25 नवम्बर को जीवन नगर तथा 26 नवम्बर को गांव कर्मसाना में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को करीवाला, 28 नवम्बर को काशी का बास, 29 नवंबर को केशुपुरा, 30 नवंबर को खारी सुरेरा, 2 दिसम्बर को किशनपुरा, 3 दिसम्बर को कोटली, 4 दिसम्बर को कुमथल, 5 दिसम्बर को कुत्ताबढ, 6 दिसम्बर को मल्लेकां, 7 दिसम्बर को ममेराकलां, 9 दिसम्बर को ममेराखुर्द, 10 दिसम्बर को मैंहना खेड़ा, 11 दिसम्बर को मिर्जापुर, 12 दिसम्बर को मिठनपुरा, 13 दिसम्बर को मिठी सुरेरा व 14 दिसम्बर को मोजुखेड़ा में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि 16 दिसंबर को मोजु की ढाणी, 17 दिसंबर को मूसली, 18 दिसंबर को निमला, 19 दिसंबर को प्रतापनगर, 20 दिसंबर को पट्टी कृपाल, 21 दिसंबर को फूलका, 23 दिसंबर को रत्ताखेड़ा, 24 दिसंबर को शेखुखेड़ा, 26 दिसंबर को तलवाड़ा खुर्द, 27 दिसंबर को ठोबरिया तथा 28 दिसंबर को गांव उमेदपुरा में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।


खंड डबवाली


              उन्होंने बताया कि 5 नवम्बर को गांव चौटाला व खुईया मलकाना, 6 नवम्बर को गांव मांगेआना व जोगेवाला, 7 नवम्बर को गांव कालूआना व आसाखेड़ा, 8 नवम्बर को शेरगढ व राजपुरा माजरा, 11 नवम्बर को गोरीवाला व राजपुरा, 13 नवम्बर को रामपुरा बिश्रोईयां व मुन्नावाली, 14 नवम्बर को अलीकां व मटदादू तथा 15 नवम्बर को मसीतां व पाना में ग्राम सभा की विशेष बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर को देसूजोधा व मौजगढ, 19 नवम्बर को सावंतखेड़ा व सक्ताखेड़ा, 20 नवम्बर को अबूबशहर व मोडी, 21 नवम्बर को लंबी व बिज्जुवाली, 22 नवम्बर को झूट्टïीख्खेड़ा व अहमदपुर दारेवाला, 25 नवम्बर को तेजाखेड़ा व नीलांवाली, 26 नवम्बर को पन्नीवाला रूलदु व पन्नीवाला मोरिकां, 27 नवम्बर को लखुआना व गंगा, 28 नवम्बर को लोहगढ व सुखेराखेड़ा, 29 नवम्बर को दिवानख्खेड़ा व चकजालु में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 दिसम्बर को गांव रिसालियाखेड़ा व रामगढ, 3 दिसम्बर को भारूखेड़ा व डबवाली गांव, 4 नवम्बर को हेबुआना व फूल्लो, 5 दिसम्बर को जोतांवाली व जंडवाला बिश्रोईयां, 6 दिसम्बर को गांव बनवाला व रत्त्ताखेड़ा तथा 9 दिसम्बर को गांव गोदिकां व गिदडख़ेड़ा में ग्राम सभा की विशेष बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply