गेहूं व जौ चोरी की गुत्थी सुलझी, घटना के चारों आरोपी काबू
सिरसा, 12 मई…….जिला की ओढां थाना पुलिस ने महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 10 मई 2020 की रात्रि को गांव जलालआना स्थित एक खेत से चोरी हुए करीब 4 क्विंटल गेहूं व 4 क्विंटल जौ चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हए ओढां थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजकुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजू उर्फ राजबीर सिंह पुत्र बलदेव, संदीप सिंह उर्फ सिप्पा पुत्र गुरजंट सिंह, ईमदाद उर्फ काला उर्फ अन्ना पुत्र जगसीर सिंह व विक्की सिंह पुत्र भोला सिंह वासियान जलालआना के रुप में हुई है । ओढां थाना प्रभारी ने बताया कि जगजीत सिंह पुत्र गुरलाल सिंह वासी जलालआना की शिकायत पर ओढां थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों की निशान देही पर चोरी शुदा गेहूं व जौ तथा वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद किया गया है ।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!