MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

गुरू नानक प्रकाशोत्सव समारोह के लिए जोरों से की जा रही हैं तैयारियां, अनाज मंडी में होगा आयोजन

सिरसा, 30 जुलाई।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अनाज मंडी का दौरा कर तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


                गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां बड़े ही जोर-शोर से चल रही हैं। तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने  अनाज मंडी का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सिरसा की अनाज मंडी में 4 अगस्त को होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पुख्ता करने के लिए एचसीएस स्तर के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं। 


                  उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने समारोह स्थल का दौरा करने के दौरान समारोह के लिए की जा रही सभी तैयारियों को बारिकी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह समारोह भव्य व ऐतिहासिक होगा, इसलिए इसकी साज-सज्जा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। समारोह में राज्यभर से साध संगत भाग लेगी, इसलिए संगत के बैठने की व्यवस्था पूरी तरह से व्यवस्थित ढंग से हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समारोह के स्थल पर लंगर की व्यवस्था भी की जाएगी, इसके लिए भी तैयारियां पूरी की लाएं। 


                  उन्होंने कहा कि आने वाली संगत को समारोह स्थल तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि समारोह स्थल व उसके आसपास पानी का ठहराव न हो, इसकी व्यवस्था की जाए। उपायुक्त ने वीआईपी पार्किंग स्थल, मीडिया पार्किंग स्थल व संगत के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल का भी दौरा किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी अमरजीत सिंह, एचसीएस सतीश कुमार, विकास यादव सहित वरिष्ठï अधिकारी मौजूद रहे।


व्यवस्था व देखरेख के लिए 18 एचसीएस अधिकारी लगाए : 


                  4 अगस्त को अनाजमंडी में होने वाले गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव में व्यवस्था व देखरेख के लिए एचसीएस अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। भिवानी के एसडीएम सतीश कुमार, एसडीएम सिरसा शालिनी चेतल, एसडीएम कालका वीरेंद्र चौधरी, ऐलनाबाद के एसडीएम अमित गुलिया, एचसीएस श्याम गर्ग, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक बिजेंद्र हुड्डïा, हांसी के एसडीएम वीरेंद्र सहरावत, टोहाना के एसडीएम सुरेंद्र सिंह, जिला परिषद हिसार के सीईओ विकास यादव, रादौर के एसडीएम कंवर सिंह, नारनोल एसडीएम महेश कुमार, रेवाड़ी के एसडीएम रविंद्र यादव, कैथल के एसडीएम जगदीप सिंह, एचसीएस सुशील कुमार, जिला परिषद के सीईओ जयवीर यादव, लौहारु के एसडीएम वेद प्रकाश, हिसार के सीटीएम राजीव अहलावत विभिन्न प्रकार के प्रबंधन, यातायात व्यवस्था की देखरेख के लिए नियुक्त किये गए हैं। 

Watch This Video Till End….

समारोह स्थल पर होगी लंगर की व्यवस्था : 


                  अनाजमंडी में समारोह स्थल पर ही आने वाली संगत के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई है। लंगर व्यवस्था के लिए सिरसा और फतेहाबाद मेजबानी करेंगे। सिरसा और फतेहाबाद के विभिन्न गुरुद्वारे और गुरुघर लंगर की सुनिश्चित्ता उपलब्ध करवाएंगे। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के सामाजिक और धार्मिंग संगठन भी जलपान और लंगर की व्यवस्था करेंगे। कार्यक्रम में लंगर निरंतर जारी रहेगा। सेवा के लिए विभिन्न गुरुद्वारों के सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है जो संगत को लंगर परोसने का काम करेगे। 


समारोह स्थल पर ही हाईटेक मीडिया सैंटर की होगी व्यवस्था : 


                  राज्य स्तरीय कार्यक्रम की कवरेज के लिए सिरसा सहित दिल्ली, चंडीगढ और दूसरे जिलों से आने वाले मीडिया कर्मियों के लिए समारोह स्थल के पास ही मीडिया सैंटर स्थापित किया जा रहा है। मीडिया सैंटर में पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस मीडिया सैंटर में 50 कम्प्यूटर, हाई स्पीड इंटरनेट के साथ कनेक्ट किये जाएंगे ताकि पत्रकारों को समाचार भेजने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत न आए। कार्यक्रम की लाईव कवरेज के लिए भी व्यवस्था की गई है। विभिन्न मीडिया चैनल की ओबी वैन के लिए भी अलग से पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। पत्रकारों के लिए कार्यक्रम स्थल पर भी बैठने के लिए गैलरी बनाई गई है।


गुरु नानक जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगेगी : 


                  गुरु नानक देव जी द्वारा समाज की भलाई और मानवता के लिए दिये गए उपदेश से अंकित और उनके जीवन से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं बारे प्रदर्शनी भी समारोह स्थल पर ही लगाई जा रही है। समारोह स्थल में पहुंचने वाली संगत इस प्रदर्शनी का अवलोकन करेगी। इसके लिए विशेष प्रबंध प्रशासन द्वारा किये गए हैं। इसके लिए विभिन्न गुरुद्वारा सहित सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ड्यूटी लगाई गई है। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply