IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

खुशी का भाव चेहरे पर ले अपने घर के लिए रवाना हुए प्रवासी श्रमिक

सिरसा, 13 मई।

लॉकडाउन में  सुविधाओं के साथ मिले सहयोग के लिए श्रमिकों ने जिला प्रशासन का दिल से जताया आभार

खुशी का भाव चेहरे पर ले अपने घर के लिए रवाना हुए प्रवासी श्रमिक


कोविड-19 संक्रमण के चलते जिला में फंसे प्रवासी श्रमिकों को बुधवार प्रात: 5 बजे रोडवेज बसों से उनके गृह जिला के लिए रवाना किया गया। रोडवेज की 25 बसों में 950 प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश में उनके गृह जिला बुलंदशहर भिजवाया गया है। प्रशासन द्वारा तमाम सुविधाओं के साथ श्रमिकों को बस में बैठाया गया। अपने गृह जिला जाने का खुशी भाव श्रमिकों को चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था। श्रमिकों ने सिरसा जिला में मिले घर जैसे माहौल व प्यार के लिए जिला प्रशासन का तह दिल से शुक्रिया किया।

For Detailed News-

सिकंदपुर के राधा स्वामी सत्संग घर से रोडवेज की 25 बसें 950 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बुलंदशहर (यूपी)के लिए हुई रवाना


जिला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र सिंह भारद्वाज ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के दिशा-निर्देश पर एसडीएम जयवीर यादव की देखरेख में प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला में भिजवाने के कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के चलते जिला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवासी श्रमिक फंसे हुए थे। पहले इन सभी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत पूरे सुरक्षा उपायों के बीच सिरसा में स्थित सिकंदरपुर  सत्संग घर में लाया गया। यहां पर सभी की स्वास्थ्य जांच की गई और खाने-पीने के तमाम इंतजाम किए गए। इन सभी को बुधवार प्रात: 5 बजे रोडवेज की 25 बसों से रवाना कर दिया गया। रवाना करने से पूर्व सभी की मेडिकल जांच की गई तथ बसों में सोशल डिस्टेंस से बैठाया गया। सभी श्रमिकों कों दो समय का भोजन, स्वच्छ पानी दिया गया।

https://propertyliquid.com/


25 बसों से किया 950 श्रमिकों को रवाना :


कोविड-19 में उत्तर प्रदेश के 950 श्रमिक सिरसा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे हुए थे। ये श्रमिक जिला के डबवाली, सिरसा शहर, ऐलनाबाद व कालांवाली में रह रहे थे। तहसीलदार सिरसा के अनुरोध पर जीएम रोडवेज ने कल रात से ही जिला के विभिन्न क्षेत्रों से लाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया। इन सभी को सोशल डिस्टेंस के तहत सिकंदरपुर सत्संग घर में लाया गया था। इन सभी प्रवासी श्रमिकों को तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को प्रात: 25 बसों से उनके गृह जिला बुलंदशहर(यूपी)के लिए रवाना कर दिया गया।


कोविड-19 से बचाव की तमाम सुविधाओं के साथ किया रवाना :


प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला के लिए रवाना करने से पूर्व संक्रमण बचाव की तमाम उपायों व सावधानियों को अपनाया गया। श्रमिकों को बसों में बैठाने से पूर्व सभी का स्वास्थ्य जांचा गया। बसों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया और सीटों पर श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठाया गया। बस में सेनेटाइजर, मॉस्क आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।


श्रमिकों के सफल रवानगी प्रक्रियामें विभिन्न विभागों ने निभाई भूमिका :


प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला के लिए सफलतापूर्वक रवानगी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से किया। इस प्रक्रिया में स्वास्थ्य, पुलिस, रोडवेज,  राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने से संबंधित जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया। इस बात का प्रमाण प्रवासी श्रमिकों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था। श्रमिकों ने यहां पर उन्हें मिली तमाम आवश्यक सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन का दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!