क्रिकेटर हरभजन सिंह लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत रविवार को पंजाब के शहर जालंधर में सबसे पहले वोट डालने वाले मतदाताओं में शामिल रहे
पंजाब: क्रिकेटर हरभजन सिंह लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत रविवार को पंजाब के शहर जालंधर में सबसे पहले वोट डालने वाले मतदाताओं में शामिल रहे।
स्पिनर ने मतदाताओं से मताधिकार का उपयोग करने का मौका नहीं गंवाने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने स्पष्ट किया कि राजनीति में आने की उनकी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, “राजनीति में पहले ही काफी अनुभवी लोग हैं। इसलिए मेरी कोई योजना नहीं है।”
इससे पहले, खबरें थीं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अमृतसर लोकसभा से लड़ाने के लिए क्रिकेटर (38) से संपर्क किया है।
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों और इसकी राजधानी चंडीगढ़ की एकलौती सीट पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहे हैं।
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा ।
राज्य के दो करोड़ से अधिक मतदाता कुल 278 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य में मतदान शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराने के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!