उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

कोविड-19 से बचाव के लिए साफ-सफाई जरूरी : नयर

सिरसा, 16 मई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वोलंटीयर ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नयर ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के लिए साफ-सफाई बहुत ही जरूरी है।

For Detailed News-

अपने आसपास साफ-सफाई व्यक्तिगत स्वच्छता संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक है। इसी कड़ी में सफाई कर्मचारी योद्धा के रूप में इस कार्य में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलंटीयर द्वारा नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है। सफाई कर्मचारी दिन-रात शहर में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता बहुत ही जरूरी है। इसलिए अपने आस-पास साफ-सफाई जरूरी है। इसके अलावा कोविड-19 से बचाव के लिए बार-बार हाथों को सेनेटाइजर या साबुन से धोते रहना चाहिए। मूहं पर मास्क लगाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करें। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!