कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर 241155 पर दे सूचना : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को चीन से वापिस आने पर सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार या फिर निमोनिया के लक्षण से मिलते जुलते लक्षण हो तो तुरंत जिला स्वास्थ्य विभाग के दूरभाष नम्बर 01666-241155 पर सूचित कर सकते हैं।
डा. विरेश भूषण ने कहा कि चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस से काफी लोग प्रभावित हो रहे है, जिसके चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को लेकर निर्देश जारी किए है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी निजी हस्पतालों को कोरोना वायरस पर निगरानी के बारे मे मीटिंग की गई व एडवाईजरी जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि मरीजों को ईलाज के लिए अलग से आईसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला सिरसा में अब तक 32 पैसेंजर जो सिरसा में आए है, इनमें से 10 पैसेंजर चीन के विभिन्न शहरों से आए है व 22 पैसेंजर ऐसे है जो न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, कैनेडा देशों से वाया चीन होकर आए है, सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ है। साथ ही सिविल सर्जन ने कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि खांसते व छीकते समय अपने मुंह को ढककर रखे, हाथों को बार-बार धोए, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखे, पौष्टिक आहार का सेवन करे व भीड़ भाड़ के इलाकों मे जाते हुए मास्क का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि घबराए नहीं सतर्क व स्वस्थ रहे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!