गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

कृषि सामग्री बेचने वालों को जिला व खंड स्तर पर करवाया जाएगा कैप्सूल कोर्स

सिरसा 3 जुलाई।


                   कृषि एंव किसान कल्याण विभाग राज्य में कृषि सामग्री उपलब्ध करवाने वाले सभी विके्रताओं को दो दिन का एक कैप्सूल कोर्स करवाएगा। यह कोर्स सभी विक्रेताओं के लिए अनिवार्य है। यह कोर्स संबंधित जिला के कृषि एंव किसान कल्याण विभाग द्वारा शनिवार व रविवार को जिला या खंड स्तर पर करवाया जाएगा। 

For Sale


                     यह जानकारी देते हुए कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. बाबू लाल ने बताया कि प्रदेश में किसानों को गुणवत्ता का खाद, बीज व दवाएं उपलब्ध करवाने में कृषि सामग्री विके्रता का महत्वपूर्ण योगदान होता है क्योकि किसानों का सीधा सम्पर्क इनपुट डीलर से होता है इसलिए इनपुट विक्रेता को कृषि इनपुट से सम्बन्धित पूर्ण ज्ञान होना अति आवश्यक है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने भारत सरकार के निर्देशन पर 3 प्रकार के कोर्स करवाने का निर्णय लिया है। यह कोर्स जुलाई-अगस्त में पूरा किया जाना है। इसमें से एक कोर्स 2 दिन का शनिवार व रविवार को होगा। दूसरा कोर्स 15 दिन का तथा तीसरा कोर्स 48 सप्ताह का होगा जो सिर्फ रविवार के दिन होगा। ये कोर्स हैदराबाद के सहयोग से हमेटी (हरियाणा एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एंड एज्यूकेषन ट्रेनिंग इन्स्टीट््यूट) जींद द्वारा आयोजित किए जाएंगे।


                     उन्होंने बताया कि कोर्स के लिए 50-50 दुकानदारों का एक बैच होगा जिसमें सभी दुकानदारों को 3 हजार रुपये डी.डी. निदेशक, हमेटी, जीन्द के नाम देय होगा। दूसरा कोर्स 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन है जो सिर्फ खाद विके्रताओं के लिए है जिसकी फीस 12 हजार 500 रुपये रखी गई है और दुकानदार का मेट्रिक पास होना जरूरी है इस कोर्स के बाद ही खाद का लाईसेंस लिया जा सकता है। तीसरा कोर्स 48 सप्ताह का होगा इसके लिए क्लास रविवार को लगेगी जिसकी फीस 20 हजार रुपये रखी गई गई है यह कोर्स पहले से लाईसेंसशुदा (खाद, बीज व कीटनाषक) विके्रता के लिए अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला के उप निदेशक कृषि एंव किसान कल्याण विभाग में सम्पर्क कर सकते है।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply