*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*कृषि विभाग द्वारा गवर्नमेंट काॅलेज एम.एस.सी. के विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण*

For Detailed

पंचकूला, 15 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी डाॅ0 राहुल बडकोदिया  नाॅडल अधिकारी ने सरकार की शिक्षा नीति के तहत गवर्नमेंट पी.जी. काॅलेज, सैक्टर-1 तथा कालका के एम.एस.सी. (वनस्पति विज्ञान व भूगोल विज्ञान) के कुल 24 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। 

इस दौरान विद्यार्थियों को भूमि व जल संरक्षण के कार्यों जैसे सब सरफेस डैम, सिंचाई टैंक, सिल्ट डिटेन्शन डैम, डाॅप स्ट्रक्चर, सिंचाई कूल, क्रेट वायर स्ट्रक्चर, रिटेनिंग वाॅल आदि को कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ-साथ अन्य गतिविधियां जैसे वर्मीकम्पोस्ट, सीरिकल्चर, मत्सय पालन, मशरूम की खेती, मुर्गीपालन फार्म स्थानों पर विद्यार्थियांे को प्रैक्टिकल तौर पर विज़िट करवाया गया तथा कीटनाशक व उरर्वकों की जानकारी हेतू कालका व बरवाला ,खाद व बीज भण्डार की दुकानों पर पैं्रक्टिकल तौर पर जानकारी दी गई। इसी अंतराल में विद्यार्थियों को मिट्टी के विभिन्न मापदण्डों जैसे EC, pH, Organic Carbon, Phosphorus, Potash, Zn, Ca, Mg, Sulphur, Molybdenum  आदि का परीक्षण करवाया गया। 

https://propertyliquid.com

प्रशिक्षण पूर्ण होेने के बाद कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र यादव ने विद्यार्थियों को सर्टीफिकेट वितरण किया जिसमें मण्डल भूमि सरंक्षण अधिकारी, पंचकूला, प्रोफ़ेसर डाॅ0 नीरज, डाॅ0 विनय व डाॅ0 प्रियंका ने भी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

 इस मौके पर विभाग के कर्मचारियों सौरभ यादव, दिलबाग सिंह, जे0एस0ए0, सुनील कुमार, अरूण, पुष्पा के साथ विद्यार्थी गौरव, निशा भण्डारी, आरती यादव, पूजा देवी, अक्षित ठाकुर व अन्य सभी विद्यार्थी उपस्थिति रहे।

https://propertyliquid.com