Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कुमार शानू का एल्बम दिल नशीन लांच

हिमाचल में शूटिंग की इंफ्रास्ट्रक्चर पालीवुड /बॉलीवुड के समकक्ष -बाबी बाजवा 

कुमार शानू का एल्बम  दिल नशीन  लांच

नूरां सिसिटर्स की सूफी ट्रैक की  निट्ज़ भारद्वाज ही  दिल नशीन की भी लीड एक्ट्रेस है


चंडीगढ़ 26 फ़रवरी: आइटम सॉन्ग के बाद  बॉलीवुड में अब वीडियो एल्बम का चलन है , इसी कड़ी में हरमनप्यारे बॉलीवुड सिंगर कुमार शानू की वीडियो ट्रैक  दिल नशीन  26 फरवरी को लांच । बुधवार को दिल नशीन की सारी टीम चंडीगढ़ प्रेस क्लब में ट्रैक   लांच करने पहुंची , जाने माने बॉलीवुड/पालीवुड डायरेक्टर बाबी बाजवा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दिल नशीन की शूटिंग शिमला, नालदेहरा, कुफरी में ही हो रही थी , शानदार वादियों  में शानदार ट्रैक जनता को समर्पित।
ट्रैक लांच के मौके पर दिल नशीन के  म्यूजिक डायरेक्टर आशीम मंगोली,कोरियोग्राफर मनदीप मैंडी ,अभिनेत्री निट्ज़ भारद्वाज, डायरेक्टर बाबी बाजवा , प्रोड्यूसर अमित खेरा, नीरज शर्मा मौजूद रहे , दिल नशीन वरदान फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही है 

 गौरतलब है कि काश्मीर की वादियों के साथ साथ हिमाचल की हसीन वादियाँ भी बॉलीवुड की पहली पसंद बनी हुई हैं ,व  सारा कार्तिक स्टारर  लव आजकल 2 किन्नौर की हसीन वादियों में ही शूट हुई थी ,


अभिनेत्री निट्ज़ ने बताया कि दिल नशीन  एक साफ सुथरा रोमांटिक गीत है , मेरा अगला सूफी ट्रैक  नूरां सिसिटर्स ने गया है व  भगवान शिव के सहस्त्र नामों पर आधारित है व काश्मीर की हसीन वादियों में शूट हुआ है

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!