गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

किसान बिजली उपयोग में बरतें सावधानियां : रणबीर सिंह

सिरसा, 31 अक्तूबर।

बिजली विभाग ने किसानों को दी बिजली उपयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी


            खेतों में बिजली से होने वाली अधिकतर दुर्घटनाएं बिना सावधानियों के बिजली उपयोग के होती हैं। यदि किसान बिजली उपयोग के दौरान पूरी तरह से सावधानियां बरते तो इन दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। बिजली विभाग किसानों को टयूब्वैल आदि बिजली उपकरणों के दौरान सावधानियां बरतने की अपील करता है।


                यह जानकारी देते हुए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता रणबीर सिंह ने बताया कि प्राय: देखने में आता है कि खेत में किसान के साथ बिजली उपयोग के दौरान जो दुर्घटनाएं होती हैं, उनमें किसान द्वारा सावधानी न बरते जाने का कारण पाया जाता है। इसलिए किसान जब भी खेत में बिजली ट्यूब्वैल या अन्य बिजली उपयोग का कार्य करें तो पूरी सावधानियां बरतते हुए रक्षा उपकरणों का सहारा लें। उन्होंने बताया कि अधिकतर बार देखा गया है कि किसान स्वयं ट्रांस्फर पर फ्यूज लगाने की कौशिश करते हैं। इसी प्रकार किसान खंभों के साथ लगे स्टे को भी उखाड़ देते हैं, जिससे पोल टेढा हो जाता है और तारें झूक जाती है। जब किसान कोई कार्य करता है, तो तारे नीचें होने के कारण उनके संपर्क में आ जाता है, जो कि दुर्घटना का कारण बन जाता है। इस प्रकार से अनेकों कारण हैं, जोकि बिजली उपयोग के दौरान दुर्घटना का कारण बनते हैं।


बिजली उपयोग के दौरान बरती जाने वाले सावधानियां : 


1. खंभे के टेढा होने से तारें झूकें ना इसके लिए किसान पोल के साथ लगी स्टे को ना हटाएं। तारों व पोल के पास कोई कार्य ना करें।
2. किसान स्वयं फ्यूज लगाने की कौशिश ना करें। इसके लिए संबंधित बिजली कर्मचारी से संपर्क करें।
3. बिजली लाइन के नीचे ट्यूब्वैल ना लगाएं। कूंए में मोटर डालते व निकालते समय सावधानी बरतें।
4. बिजली की लाइन के नीचे से गुजरते समय सावधानी बरतें।
5. विभागीय वितरण प्रणाली या उपकरणों से अगर कोई दुर्घटना होने की संभावना दिखती है तो संबंधित निगम कार्याल में सूचना दें।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply