*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

कालका, पंचकूला मंदिरों में तीसरे दिन आया 24 लाख 35 हजार 335 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 5 अक्तूबर – अश्विन नवरात्र मेले के तीसरे दिन श्री माता मनसा देवी एवम श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गए।

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एवम उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका एवम चंडी मंदिर में श्रद्धालुओं ने तीसरे दिन कुल 24 लाख 35 हजार 335 रूपये की राशि दान स्वरूप भेंट की। इनमे से श्री माता मनसा देवी मंदिर में 18 लाख 70 हज़ार 233 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 55 लाख 8 हजार रुपये दान स्वरूप चढ़ाए गए।

इसके अलावा चंडी मंदिर में 7100 रुपए की राशि का चढ़ावा आया है। श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 2 नग, चांदी के 22 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये है इनका वजन 483.90 ग्राम है। इसी प्रकार काली माता मंदिर में 48 सिल्वर के नग माता के दरबार में भेंट किए है
इस प्रकार कुल 2 नग सोना और 70 नग चांदी के चढ़ावे में आए।

https://propertyliquid.com