गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

कहीं भी बिके नशा तो हैल्पलाइन नंबरों पर दें सूचना: एसएसपी डॉ.अरुण सिंह

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जारी किए गए टॉल फ्री, मोबाइल व दूरभाष नंबर

सिरसा। नशा एक सामाजिक अभिशाप है और यह आमजन के सहयोग से ही खत्म होगा। नशे को जड़ मूल से खत्म करने के लिए हरियाणा पुलिस ने एक विशेष  अभियान चलाते हुए टोल फ्री नंबर जारी किए है, जिस पर कोई भी व्यक्ति उसके आसपास बिकने वाले नशे के खिलाफ बेहिचक शिकायत दर्ज कर सकते है। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देश पर शुरू हुए इस अभियान के तहत कोई भी व्यक्ति हैल्पलाइन नंबर टोल फ्री नंबर 18001801314, मोबाइल नंबर 7087089947, दूरभाष नंबर 01733-253023 पर कॉल कर सकता है तथा drugs.pol@hry.gov.in ईमेल आईडी पर भी नशे खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकता है। एसएसपी ने बताया कि इन नंबरों के अलावा जिला स्तर पर भी नशे के खिलाफ एंटी ड्रग हैल्पलाइन नंबर 8814011620, 8814011624 व 8814011675 जारी किया गया है, जिन पर कॉल कर नशा बेचने वालों के बारे में सूचित कर सकते है। उन्होंने कहा कि स्मैक, हैरोइन, ड्रग्स, सुल्फा, अफीम व शराब जैसे नशे युवा पीढ़ी को खराब करने का काम कर रहे है। इस प्रकार के नशे के चलन को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार कड़ा कदम उठा रही है। एसएसपी ने बताया कि जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़े अभियान पहले भी शुरू किए है। जिसके तहत काफी लोगों को इस प्रकार का नशा बेचते हुए पकड़ा भी गया है। उन्होंने जिले के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह बगैर किसी डर के पुलिस द्वारा जारी किए गए किसी भी नंबर पर कॉल कर ड्रग्स, हैरोइन, स्मैक, सुल्फा, अफीम जैसे नशे के बारे में सूचित कर सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखते हुए उसे पुरस्कृत किया जाएगा और नशा बेचने वाले व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!