एसडीएम शालिनी चेतल ने किया राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
सिरसा, 29 जुलाई।
जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम चरण का उदï्घाटन एसडीएम शालिनी चेतन ने किया। इन प्रतियोगिताओं में 5 से 9 तक की आयु वर्ग के विभिन्न स्कूलों से 90 बच्चों ने भाग लिया।
इस अवसर पर एसडीएम शालिनी चेतन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढचढ कर भाग लेना चाहिए। ये प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी है। उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि चित्रकला एक ऐसी कला है जिसमें अपने दृष्टिकोण से बनाया गया चित्र सभी के मन को मोह लेता है। उन्होंने कहा कि कागज पर अपने हुनर को दर्शाना ही चित्रकला है।
Watch This Video Till End….
जिला बाल कल्याण अधिकारी पुनम नागपाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से 90 बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को दूसरे चरण की प्रतियोगिता में व्हाईट समूह में 10-16 वर्ष तक बच्चे भाग लेंगे। इस अवसर पर मण्डल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, समाजसेवी आनन्द बियानी सहित विभिन्न स्कूलों से आये हुये अध्यापक तथा बच्चे उपस्थित थे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!