गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

एसडीएम ने सरल परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों की बुलाई समीक्षा बैठक

डबवाली, 4 फरवरी।


                उपमंडलाधीश डा. विनेश कुमार ने कहा है कि अत्योदय सरल केंद्र पर सेवाओं में और अधिक तेजी लाते हुए कदम बढाए जाएं। पोर्टल पर अपडेट डाटा रखते हुए समयावधि में कमी लाने में सभी अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन बेहतर तरीके से करें।


                वे अपने कार्यालय कक्ष में अत्योदय सरल केंद्र पर दी जा रही सेवाओं व योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अत्योदय सरल केंद्र में अधिक समय न लगे इसके लिए प्रयास करें ताकि स्कोर अच्छा बना रहे। उन्होंने कहा कि जरूरत पडऩे पर सक्षम युवाओं की भी सरल केंद्र में सहायता लें। इसलिए संबंधित अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि सेवाएं उपलब्ध करवाने के मामले में सेवा के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का विशेष ध्यान रखा जाए और निर्धारित समय अवधि में ही सेवाएं उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जो विभाग निर्धारित समय में सेवाएं उपलब्ध करवाता है उस विभाग का स्कोर स्वयं ही बढ़ जाता है।


                बैठक में एसडीएम ने एक-एक विभाग से सरल पोर्टल पर लंबित आवेदनों के बारे में जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सक्षम हरियाणा योजना के तहत बच्चों के लर्निंग लेवल में सुधार लाने के लिए ईमानदारी से कार्य करें उन्हें शिक्षा मे अव्वल बनाए। इसके लिए शनिवार व रविवार को भी अलग से क्लास लगाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में किसी भी प्रकार की गिरावट न हो, इसके लिए कक्षानुसार लर्निंग लेवल और लेखन कार्य की भी योजना तैयार करें। सभी एबीआरसी सीआरसी व बीईओ समय समय पर स्कूलों का निरीक्षण करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!