*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

एक तरफ करोना दुसरी तरफ बचपन।

News7World-

Sirsa:

एक तरफ करोना दुसरी तरफ बचपन।

एक तरफ करोना की महामारी से लोगो परेशान है

पूरे देश मे लाकडाउन है और लोग सोसल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे है

लोगो के मनोंरजन के लिऐ महाभारत और रामायण का सीरियल शुरु कर एक नही पहल की शुरुवात करी

एक तरफ करोना दुसरी तरफ बचपन।

आज बचपन की वो यादे तरोताजा हो गई हैं।

ये फोटो लगभग 20 साल पुराना है जिसे देखकर आज फिर से बचपन की याद आ गई।

जिसे देखकर बचपन जीने की लालसा होती है हर कोई अपने बचपन को याद करता है।

https://propertyliquid.com/

आज इस फोटो को News7World के माध्यम से देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।

आज इस फोटो को देखकर हमेशा युवा रहने की प्रेरणा मिलती है।

आज इस फोटो को देखकर ऐसा लगता है हमेशा बचपन साथ रहे ।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


ये मत सोचिए कि आप घर पर फंसे हुए हैं। ये सोचिए कि घर पर आप सुरक्षित हैं। सोच बदलिए। खुशी से घर पर रहिए।

हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज़ और पैरामेडिक्स अपनी जान की चिन्ता छोड़ कर, आपकी जान बचाने निकले हैं। इनको अपने परिवार की बजाय, आपके घर की फिक्र है। मंदिर-मस्जिद बन्द हैं, लेकिन अस्पताल खुले हैं। आप भी अपनी दुआओं का दरवाज़ा खोलिए। पूजा के हक़दार इन फरिश्तों की इज़्ज़त कीजिए।

धन्यवाद।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!