एंबुलेंस डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी ओर से आ रही गाड़ी से टकराई : Yamuna Expressway
मथुरा में बलदेव क्षेत्र के गांव सुखदेव बुर्ज के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की सुुबह एक कार और एंबुलेंस आमने-सामने टकरा गईं। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई।
कार टूंडला से नोएडा की ओर जा रही थी, जबकि एंबुलेंस दिल्ली से बिहार के लिए शव लेकर जा रही थी। घायलों को जिला अस्पताल से आगरा भेजे जाने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा की ओर से आ रही एंबुलेंस (जेके 02 सीबी 0102) बिहार के लिए शव लेकर निकली थी। एक्सप्रेसवे के चेंज नम्बर 138 के पास किसी वजह से एंबुलेंस बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ पहुंच गई। उसी समय सामने से टूंडला में शादी समारोह से लौटकर दिल्ली जा कार (यूपी 80 सीजी 4860) आ गई। कार में तीन लोग सवार थे। इसमें दोनों ओर से 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं, एक बालिका व अन्य पुरुष हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!