उर्दू अकादमी अवार्ड के लिए 15 मार्च तक आवेदन-डा. त्रिखा
प्ंाचकूला 25 फरवरी।
हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से वर्ष 2019 के पुरस्कार दिए जाने के लिए बाल कृष्ण मुजतर अवार्ड, साबर पानीपती अवार्ड तथा उर्दू गजल एवं कव्वाली गायन अवार्ड हेतू 15 मार्च तक आवेदन मांगे गए है।
इस संबध में जानकारी देते हुए हरियाणा उर्दू अकादमी के निदेशक डा. चन्द्र त्रिखा ने बताया कि उर्दू लेखकों तथा हरियाणा के उर्दू साहित्य से सम्बन्धित लेखन/शोधकार्य के लिए 31 दिसम्बर 2018 तक की साहित्यिक सेवाओं के दृष्टिगत आवेदन सादर आमंत्रित किए गए थे। जिनमें तीन ओर पुरस्कारों को शामिल किए गया है। उन्होने उर्दू शायरी के लिए बाल कृष्ण मुजतर अवार्ड, उर्दू/फारसी जबान ओ अदम में खिदमत के लिए साबर पानीपती अवार्ड तथा उर्दू गजल/कव्वाली गायन अवार्ड के तहत 51-51 हजार रुपए की नकद सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों से संबंधित आवेदन लेखक स्वयं या कोई संस्था या व्यक्ति किसी उचित लेखक के लिए पूरा ब्यौरा तथा पुस्तकों सहित निर्धारित समय के अन्दर भेजें ताकि उन्हें पुरस्कार में शामिल किया जा सके। पुरस्कारों से सम्बन्धित शर्तें एवं नियम अकादमी से किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त किए जा सकते है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!