जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 9 मार्च को इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में करेंगे मॉडल स्किल सैंटर का उद्घाटन

सिरसा, 8 मार्च।


                 हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 9 मार्च सोमवार को प्रात: 11 बजे स्थानीय राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में मॉडल स्किल सैंटर का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूल चंद शर्मा करेंगे। इस अवसर पर सांसद सनीता दुग्गल व बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह बतौर विशिष्टï अतिथि शिरकत करेंगे।


                 हरियाणा कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक देशपाल ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा युवाओं के विभिन्न कौशल में पारंगत बनाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। यह हरियाणा का प्रथम मॉडल स्किल सैंटर है और यह केंद्र विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त है। इसमें मुख्यत: चार बैच चलाए जाएंगे जिसमें प्रशिक्षुओं के रहने व खाने की सुविधा भी निशुल्क दी जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!