उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने आज स्थानीय सिकंदरपुर में बने राधा स्वामी सत्संग घर में जाकर राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए श्रमिकों के ठहरने व उनके लिए दी जा रही अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने आज स्थानीय सिकंदरपुर में बने राधा स्वामी सत्संग घर में जाकर राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए श्रमिकों के ठहरने व उनके लिए दी जा रही अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण कुमार, एसडीएम जयवीर यादव, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, तहसीलदार श्रीनिवास व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न जिलों से सिरसा के रहने वाले श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा आज हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में लाया गया। राजस्थान से आज श्रमिकों को स्थानीय सिकंदरपुर राधा स्वामी सत्संग घर में अलग-अलग ब्लॉक बना कर तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ठहराया गया है। इन श्रमिकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमों द्वारा स्क्रिनिंग की गई। इसके लिए उपमंडल अधिकारी ना. जयवीर यादव को ओवरऑल इंचार्ज तथा इनकी देखरेख के लिए जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने उपमंडल अधिकारी नागरिक को आदेश दिए कि इन मजदूरों को मूलभूत सुविधाएं दी जाए और खाने-पीने तथा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए और इन श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने बारे भी जागरूक किया जाए।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!