उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मैनेजमेंट कार्य तथा रखरखाव आदि के लिए सरकारी स्कूल खोल दिए गए हैं।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मैनेजमेंट कार्य तथा रखरखाव आदि के लिए सरकारी स्कूल खोल दिए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि स्कूलों में प्राचार्य/हैडमास्टर, एक लिपिक, एक कम्प्यूटर ऑप्रेटर व एक सेवादार / माली के प्रवेश की अनुमति दी गई है। लॉकडाउन के मद्देनजर ड्यूटी पर आने वाले स्टॉफ सदस्यों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। साथ ही उन्हें मास्क पहनना अनिवार्य है तथा अपने कार्य स्थल पर स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई हिदायतों की गंभीरता से पालना की जाए और ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!