उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
सिरसा ़10 जनवरी। उपायुक्त श्री अशोक गर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। मैराथन दौड में सभी अधिकारी व कर्मचारी भी भाग लेंगे।
उन्होने बताया कि मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए अब तक 9 हजार से भी अधिक व्यक्ति अपने रजिस्ट्रेशन कर चुके है। मैराथन दौड़ का आयोजन 12 जनवरी को प्रात 7.00 बजे स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ 3, 5 व 10 किलोमीटर की आयोजित की जाएगी तथा विजेता प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले धावकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। 3 किलोमीटर की दौड़ स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू हो कर बस स्टेंड से होते हुए वापिस बरनाला रोड़ होते हुए भूमण शाह चौक पर सम्पन्न होगी। 5 किलोमीटर की दौड़ स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू हो कर बस स्टेंड, हिसार रोड होते हुए महाराणा प्रताप चौक- हुड्डा रोड – मिनी बाईपास रोड होते हुए भूमण शाह चौक पर सम्पन्न होगी। 10 किलोमीटर की दौड़ स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू हो कर बस स्टेंड, हिसार रोड होते हुए महाराणा प्रताप चौक – दिल्ली पुल – मिनी बाईपास रोड होते हुए भूमण शाह चौक पर सम्पन्न होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से भी कहा कि मैराथन में भाग ले व अपने आस पडोस के लोगों को भी मैराथन में शामिल होने के लिए कहे।
उन्होंने बताया कि मैराथन संपन्न होने के बाद पंचायत भवन में दस बजे यूथ अचीवर का कार्यक्रम होगा, जिनसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से शिक्षा, खेल, समाजसेवा या अन्य क्षेत्र में ख्याति प्राप्त खिलाडिय़ों, स्कूलों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। इस अवसर पर अनेक वक्ता स्वामी विवेकानंद जी के जीवन व शिक्षाओं पर प्रकाश डालेंगे।
इस अवसर पर एसडी एम जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद स्ंायम गर्ग, एसडीएम डबवाली विनेश कुमार,एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!