उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

उपायुक्त ने बताया कि केवल वहीं मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है, जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल है

पंचकूला, 23 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि केवल वहीं मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है, जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अपने नाम और मतदान केंद्र की जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता प्रजातंत्र की मजबूती के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि नये मतदाता, जिनके पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं है अथवा ऐसे मतदाता जिनका यह पहचान पत्र गुम हो गया है, वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज प्रस्तुत करके मतदान कर सकते है। 

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे लालच और भय में आकर मतदान करने की बजाय अपने विवेक से मतदान करें। यदि कोई व्यक्ति अथवा राजनैतिक दल मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये धन, शराब या उपहार इत्यादि का प्रयोग करता है तो उसकी जानकारी जिला प्रशासन अथवा पुलिस को दें। उन्होंने युवा मतदाताओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं मतदान करें बल्कि अपने परिजनों व संपर्क में आने वाले अन्य परिचित लोगों को भी 12 मई को मतदान करने के लिये प्रेरित करें ताकि जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। 

उपायुक्त ने सभी राजनैतिक दलों को चुनाव आदर्श आचार संहिता का ईमानदारी व निष्ठा से पालन करने के आदेश दिये है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में टीमे गठित की गई है और कहीं भी उल्लंघना पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। इसके अलावा सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये भी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, जोनल मैजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारियों के साथ पुलिस की टीमे तैनात की गई है। जिला में अन्य जिलों व प्रदेशों से सटे क्षेत्रों में नाके लगाकर चैकिंग की जा रही है ताकि चुनाव में गैर कानूनी धन व शराब जैसी गतिविधियों को सख्ती से रोका जा सके। 

उन्होंने यह भी कहा कि सभी राजनैतिक दल जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थलों पर भी जनसभाये व रैलियां कर सकते है और इसके लिये प्रशासन से पूर्व अनुमति भी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर का प्रयोग प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार सामग्री भी प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थलों पर ही लगाई जा सकती है और इसके अलावा अन्य स्थानों पर प्रचार सामग्री लगाने की स्थिति में डिफेंसमैंट आॅफ प्रोपर्टी एक्ट के तहत कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की निजी संपत्ति पर चुनाव सामग्री चस्पा करने से पहले लिखित अनुमति लेना जरूरी है। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply