उपायुक्त ने दिए मंडियों में तिरपाल आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने फसल खरीद में लगे सभी अधिकारियों व खरीद एजेंसियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन दिनों मौसम परिवर्तनशील है और लगातार बदल रहा है। बारिश की संभावना के मद्देनजर मंडियों में फसल को ढकने के लिए तिरपाल आदि व उठान के व्यापक प्रबंध किए जाएं। इसके अलावा मंडियों में यह सुनिश्चित किया जाए कि जलभराव न हो तथा सफाई व्यवस्था को ओर बेहतर किया जाए।
उपायुक्त बिढ़ान ने आढ़तियों से कहा कि मंडियों में आई फसल बारिश के दौरान खराब न हो इसके लिए समुचित मात्रा तिरपाल आदि की पर्याप्त व्यवस्था करें। उन्होंने मंडियों में खुले में रखी सरसों, गेहूं की फसल को बचाव के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि मंडियों में अनावश्यक रुप से भीड़ जमा न हो इसके लिए अधिकारी लगातार निगरानी करें और यह भी सुनिश्चित करें कि मंडी में आने वाले किसान व श्रमिक मास्क जरूर पहने। इसके अलावा सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए शौचालयों की भी प्रतिदिन सफाई करवाई जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना में सभी नागरिक सहयोग करें। हिदायतों की उल्लंघना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!