उपायुक्त ने किया घग्घर के बांधों व लिंक चैनलों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बाढ़ से बचाव प्रबंधों के तहत लिंक चैनलों की सफाई तथा बांधों को मजबूत करने के दिए आदेश
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने निर्देश दिए कि घग्घर नदी के साथ लगते चैनलों तथा हैडों की समुचित सफाई की जाए। चैनलों के दोनों किनारों को मजबूत किया जाए, ताकि इनमें पानी बहाव की क्षमता बढ सके। नदी के तटबंधों व पुलों को भी मजबूत बनाया जाए और किनारों पर उगी घास या झाडिय़ों को साफ करवाया जाए।
उपायुक्त मंगलवार को बाढ़ से बचाव प्रबंधों को लेकर घग्घर नदी के लिंक चैनलों व हैड का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, डीआरओ विजेंद्र भारद्वाज, डीडीपीओ राजेंद्र ङ्क्षसह, अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग आत्मा राम भांभू, तहसीलदार रानियां जितेंद्र, तहसीलदार ऐलनाबाद हरकेश गुप्ता, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग सतीश जनेवा आदि साथ रहे। उन्होंने सबसे पहले मुसाहिबवाला में घग्घर के लिंक चैनल से मल्लेवाला, केलनियां, झोरडऩाली, ओटू हैड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी चैनल की सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाए। दोनों ओर खड़ी झाड़ी आदि कटवाकर बाधों को मजबूत व साफ-सुथरा किया जाए। उन्होंने कहा कि चैनलों व हैड के दोनों किनारों को मजबूत बनाया जाए। इसके अलावा जहां पर भी कटाव दिखाई देता है, वहां पर मिट्टी डालकर उसे मजबूत बनाया जाए। इसके लिए अधिकारी अपने क्षेत्र में इस कार्य का निरीक्षण करें और जहां पर भी कमजोर बांध दिखाई देता है, उसे तुरंत ठीक करवाया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि चैनल व हैडों की निरंतर निगरानी के लिए सैक्टर वाइज टीम बना कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए और मिट्टïी के बैगों की भी समुचित व्यवस्था पहले से रखें। उन्होंने गांव फरवाई खुर्द से गांव नेजाडेला तक बने बांध का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से कहा कि जहां भी आवश्यकता हो उन स्थानों पर तुरंत मिट्टी डलवाएं और बांध को मजबूत रखें, अगर इन कार्यों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो तुरंत उनके संज्ञान में लाया जाए ताकि समय रहते उन दिक्कतों को दूर किया जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि वे समय-समय पर घग्घर बांध की मजबूती की जांच करते रहें तथा कमजोर स्थानों को चयनित कर उनको मजबूत बनाएं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!