उपायुक्त ने किया कोरोना रिलीफ फंड में आर्थिक सहयोग देने का आह्वान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस की चुनौती तथा इसके फैलाव को रोकने के लिए सभी नागरिकों को एकजुटता के साथ लॉकडाउन की पालना करते हुए सहयोग करना होगा। लॉकडाउन की सफलता से ही कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ीदार, श्रमिक, जरूरतमंदों की मदद के लिए समाजसेवी संस्थाएं व धार्मिक संस्थाएं योगदान कर रही है, जो सराहनीय है। इस संकट की घड़ी में हम सबको अपने सामर्थय अनुसार योगदान देना व मदद के लिए आगे आना चाहिए।
https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना पीडि़त लोगों की मदद के लिए हरियाणा कोरोना राहत कोष बनाया गया है। इस रिलीफ फंड की राशि से कोरोना पीडि़त और प्रभावित लोगों के परिजनों की मदद की जाएगी। उपायुक्त ने जिला के उद्योगपतियों, समाजसेवियों और साधन संपन्न लोगों से भी इस कोरोना रिलीफ फंड में आर्थिक सहयोग देने का आह्वान किया है। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना रिलीफ फंड में दी जाने वाली राशि इनकम टैक्स के दायरे से बाहर रहेगी। उन्होंने बताया कि इस रिलीफ फंड का बैंक खाता नंबर 39234755902 (आइएफएससी कोड 0013180) है, जो पंचकूला के सेक्टर दस में है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!