उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

उपायुक्त ने कहा कि 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से संबंधित चस्पा करना तथा जनसभाएं करने के लिये स्थान निर्धारित किए गये

पंचकूला, 10 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से संबंधित चस्पा करना तथा जनसभाएं करने के लिये स्थान निर्धारित कर दिये गये है। सभी राजनैतिक दल इन्हीं स्थानों पर प्रचार सामग्री चस्पा कर सकते है और पूर्व अनुमति लेकर जनसभायें कर सकते है।

उन्होंने बताया कि अनाजमंडी के बसस्टेंड बरवाला के नजदीक, बीसी चैपाल व पब्लिक हैल्थ ट्यूब्वैल बतौड़ के नजदीक, रतेवाली में डब्ल्यू रैस्ट हाउस के नजदीक और गूगामाॅडी के नजदीक, सुंदरनगर में सामुदायिक केंद्र, कामी में सामान्य चैपाल, रिहोड़ में सामुदायिक केंद्र, भरैली में जाट धर्मशाला, नयागांव में सामुदायिक केंद्र व गूगामाॅडी के नजदीक, बटवाला में सामुदायिक केंद्र, ढ़डारडू में बीसी चैपाल के नजदीक, कनौली में गूगामाडी व सामुदायिक केंद्र के पास, टिब्बी में सामुदायिक केंद्र के नजदीक, खेतपराली में बीसी चैपाल और खेड़े बे पास, बूंगा में सामुदायिक केंद्र के नजदीक, बरवाला नांदला व आसरेवाली में बीसी चैपाल के नजदीक, सुल्तानपुर में नये सामुदायिक केंद्र के नजदीक, भगवानपुर में ग्राम सचिवालय के नजदीक, सेक्टर-5 पंचकूला में परेड ग्राउंड व शाॅलीमार के पास खाली स्थान पर, सेक्टर-16 की मार्केंट के नजदीक उपलब्ध खुले स्थान, सेक्टर-15 इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 के नजदीक उपलब्ध स्थान, सेक्टर-20 में न्यू ग्रेन मार्केंट, सेक्टर-14 में मार्केंट के नजदीक और सेक्टर-19 में मार्केंट के नजदीक उपलब्ध स्थान पर, गांव खड़क मंगौली में ट्रक यूनियन के नजदीक, सेक्टर-4, 5 व 6 में एमडीसी मार्केंट के नजदीक, गांव भैसा टिब्बा में उपलब्ध खुले स्थान पर जनसभायें की जा सकती है व प्रचार सामग्री चस्पा की जा सकती है। 

उन्होंने बताया कि सेक्टर-7 में सामुदायिक केंद्र के नजदीक, सेक्टर-8 में डाकघर के नजदीक तथा सेक्टर-21 में पुलिस चैकी के नजदीक उपलब्ध स्थानों पर जनसभाये की जा सकती है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-20 में डाकघर के नजदीक व अनाजमंडी के नजदीक, सेक्टर-25 व 26 में मार्केंट ब्लाॅक टू तथा रामगढ़ में खेडामंदिर चैक के नजदीक जनसभायंे की जा सकती है। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply