In-Depth Discussions and Special lecture Mark Day 2 of the 14th Annual International CESI Conference

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने गांव मंगाला में खुला दरबार लगा कर सुनी लोगों की समस्याएं

सिरसा 31 अगस्त।


              लोगों की समस्याएं सुनने एवं उनका मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिला के गांव मंगाला के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर उपायुक्त ने स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। तत्पश्चात उपायुक्त ने गांव की फिरनी, जोहड़, गलियों में जाकर स्वयं सफाई व्यवस्था व अन्य कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


उपायुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन की सबसे पहली प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इस मौके पर उपायुक्त ने लगभग 125 से अधिक समस्याएं सुनी, अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया तथा शेष के समधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


                इसी मौके पर गांव मंगाला, माधोसिंघाणा, ढाणी काहन सिंह, टीटूखेड़ा आदि गांवों के लोगों ने भी सिंचाई विभाग, बिजली निगम, रैडक्रॉस, खेल विभाग, सिविल सर्जन, शिक्षा विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, डीआरडीए सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें रखी, जिस पर उपायुक्त संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निपटान करने के दिशा निर्देश दिये। 

For Sale


                इस मौके पर गांव मंगाला निवासियों ने शिकायत की कि डीपू होल्डर व सीएससी संचालक द्वारा पीले व अन्य राशन कार्ड बनवाने की एवज में पैसे लेते है जिस पर उपायुक्त ने तुरंत संबंधित डीपू होल्डर व सीएससी संचालक के खिलाफ डीएफएससी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने गांव में बने दो जोहड़ पर अवैध कब्जे को हटाने, निशानदेही करवाने व साफ सफाई दुरुस्थ करने बारे समस्या रखी जिस पर उपायुक्त ने संबंधित बीडीपीओ को मौका मुआयना कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। खुले दरबार में ग्रामीणों ने अधिक बिजली बिलों की समस्या भी रखी जिस पर उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने गांव में बने मंदिर व गुरुद्वारे के सामने साफ सफाई व कचरा न उठाने बारे भी समस्या रखी जिस पर उपायुक्त ने संबंधित बीडीपीओ को इस बारे कार्यवाही के निर्देश दिये। इस अवसर लोगों ने बीपीएल कार्ड, वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पैंशन, मकान ऋण आदि समस्याएं रखी। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉले लगाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों की की जानकारी भी दी गई।


                खुले दरबार में डीएफएससी अशोक बंसल, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, बीडीपीओ सिरसा, एसडीओ पंचायती राम कुमार, मंगाला के सरपंच राज कुमार नाथ, जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार, प्रिंसिपल सतवंत कौर सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व ग्रामवासी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply