State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

उपमंडलाधीश निर्मल नागर ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और योजनाओं की प्रगति समीक्षा की।

डबवाली,13 अगस्त।


उपमंडलाधीश निर्मल नागर ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रगति समीक्षा रिपोर्ट ली और लोगों की सुविधा को देखते हुए अपने काम प्राथमिकता के तौर पर निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी की किसी भी विभाग से संबंधित समस्या का समाधान तत्परता से करें व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी आमजन को जागरुक करें।

For Sale


श्री नागर ने कहा कि सभी अधिकारी आपस में मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि शहर को स्वस्थ व सुंदर बनाने के लिए निरंतर कार्य करें और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने अधिकारियों ओर कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पूर्व सूचना व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। इसके अलावा सभी अधिकारी अपना मोबाईल हमेशा खुला रखेंगें।


बैठक में डीएसपी किशोरीलाल, तहसीलदार राजेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र मैहता, महेंद्र कुमार, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ तरुण गर्ग, एम.आर वर्मा, बीईओ बलजिंदर भंगू, एसएमओ एमके भादू, सचिव ऋषिकेश, सचिव दिलावर सिंह, एएसएफओ करण सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply