आवासीय खेल अकादमी के ट्रायल 11 को
सिरसा, 5 जुलाई।
खेल विभाग द्वारा आगामी 11 जुलाई को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में बास्केटवाल के 25 खिलाडिय़ों (लड़के) की आवासीय खेल अकादमी के ट्रायल लिये जाएंगे। इसमें 12 से 19 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों का ही चयन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए कार्यकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बैनीवाल ने बताया कि चयन/ट्रायल प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ी का जन्म एक जुलाई 2001 या इसके बाद का होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने खेल उपलब्धियों के प्रमाण-पत्र, नवीनतम फोटो तथा 10वीं का प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र (मूल व एक-एक फोटो प्रति) साथ लेकर आऐंगे। खिलाड़ी अनिवार्य रूप से बास्केटवाल किट में पहूंचना सुनिश्चित करें। मान्यता प्राप्त अंतराष्ट्रीय/राष्ट्रीय प्रतियेागिता में पदक व तथा राज्य/जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों का आवासीय अकादमी में चयन किया जाएगा।
इसके अलावा चयनित खिलाडिय़ों को अनिवार्य रूप से आवासीय होस्टल में रहना होगा, जिसमें रहने व खाने की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी। अकादमी में स्कूल जाने व आने की व्यवस्था तथा स्कूल खर्च खिलाड़ी द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ी की 23 वर्ष आयु होने उपरांत एकेडमी की सुविधाऐं नहीं दी जाएगी। चयनित खिलाड़ी को अनुशासन बनाए रखने के लिए 5 हजार रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी जमा करवानी अनिवार्य होगी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय, सिरसा में व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर या 01666-247011, 94166-22884 पर सम्पर्क कर सकते है।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!