आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बताई सावधानियां, लॉकडाउन के दौरान की सहयोग की अपील
लोक सम्पर्क विभाग के जागरूकता वाहन ने दर्जनों गांवों व शहरी क्षेत्रों में किया आमजन को जागरूक
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने के लिए जिला में प्रचार प्रसार तेज किया जाए और प्रचार के दौरान नागरिकों को सावधारियां व बचाव के बारे में बारीकी से समझाएं। इसके अलावा नागरिकों से आह्वïान करें कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा जारी हिदायतों व एडवाइजरी की पालना करें और बचाव मुहिम में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान नागरिकों को एक जगह एकत्रित न हो व आपस में सामाजिक दूरी बना कर रखने बारे जागरूक करें।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अमित पंवार ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव व सावधानियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान प्रशासन का सहयोग करने बारे भी अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को जागरूकता वाहनों द्वारा बुधवार को गांव खैरेकां, बनसुधार, चामल, ढाणी 400, धोतड़, सुलतानपुरिया, रानियां, नानुआना, मंगालिया, खारिया, मेहनाखेड़ा, ढुढियांवाली, पट्टïीराढावास, गिदड़ां, घोड़ांवाली, चक्का भुन्ना, खाई शेरगढ़, पन्नीवाला मोटा, साहुवाला, कर्मगढ़, शेखुपुरिया, फतेहपुरिया, पंजुआना, चत्तरगढ़ पट्टïी, साहरणी, मल्लेवाला, नेजाडेला, बुर्ज, मीरपुर, मीरपुर कॉलोनी, ओढां, डबवाली शहर, जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिकां, देसूजोधा, सिरसा शहर सहित दर्जनों गांवों में आमजन को जागरूक किया जा चुका है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!