*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

आप चंडीगढ़ ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद पर निशाना साधा है।

चंडीगढ़। आप चंडीगढ़ ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद पर निशाना साधा है। आप चंडीगढ़ ने दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चंडीगढ़ बीजेपी के प्रचार के  फैसले को कटघरे में खड़ा किया है। चंडीगढ़ आप के संयोजक प्रेम गर्ग ने बीजेपी अध्यक्ष और निगम में पार्षद अरुण सूद को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष को पहले अपने शहर की तरफ देखना चाहिए। पानी के वाटर टैरिफ बढ़ने की नोटिफिकेशन हो चुकी है और सूद और उनकी पार्टी के पार्षद अपनी भूमिका ठीक तरीके से नही निभा सके है। दिल्ली की जनता को किस चेहरे के साथ बीजेपी अध्यक्ष और उनकी टीम शक्ल दिखागे ? उनका कहना है कि निगम में घाटे की भरपाई के नाम पर वाटर टैरिफ बिल बढ़ने के प्रस्ताव को लाया जाता है । और सत्ता पक्ष पार्षद विरोध के स्वर तक  उठाने की जहमत नही उठाते। जब कि कांग्रेस के पार्षद किसी काम के नही है। ऐसे विपक्ष का ना होना ही बेहतर है। बेहतर होता वाटर टैरिफ पर जरूरी सुझाव और आपत्तियां देने पर फोकस किया जाता ताकि शहर की जनता को टैक्स और बिल की बढ़ने के इस दौर से राहत मिलती।


प्रेम गर्ग और उनकी टीम के पचीस सदस्यों ने दिल्ली में प्रचार करते हुए जो सर्वेक्षण किया, उसमें पाँच सो में से कम से कम नबे प्रतिशत लोगों ने केजरीवाल सरकार के कामों की प्रशंसा की और उमीद जताई के सब सीटों पर आप विजयी होगी।