आदर्श वार्ड में सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए तैयार किया जाएगा मास्टर प्लान : सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी
सिरसा, 30 मई।
जिला प्रशासन द्वारा आदर्श वार्ड नम्बर 5 में सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी उद्देश्य से आज सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी ने नगर परिषद के अधिकारियों के साथ वार्ड का दौरा किया। इस अवसर पर पार्षद सुमन शर्मा भी मौजूद थी।
सीएमजीजीए ने नगर परिषद के अधिकारियों के साथ किया आदर्श वार्ड का दौरा
सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी ने बताया कि आदर्श वार्ड में सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रशासन द्वारा मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसी उद्देश्य के लिए वार्ड का सर्वे किया गया है। उन्होंने बताया कि नहर कॉलोनी के नजदीक हिसार रोड़ पर इसी वार्ड में एक सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण करवाया जाएगा। इस मौके पर हरपथ एप की टीम भी मौजूद थी। सीएमजीजीए ने उन्हें निर्देश दिये कि जिन गलियों के पैचवर्क का काम होगा है, उन स्थानों की लोकेशन हरपथ एप पर आते ही तुरंत उनका पैचवर्क भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 जून के बाद वर्कऑर्डर जारी कर काम शुुरु होगा और जून माह के अंतिम सप्ताह में गलियों का निर्माण कार्य शुरु करवा दिया जाएगा।
नगर पार्षद सुमन शर्मा ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आदर्श वार्ड बनाने के लिए नियमित तौर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को भी गलियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्थ रखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड में सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि मिनी बाईपास रोड़ स्थित पार्क का सौंदर्यकरण भी करवाया जाएगा। पार्क में पेड़ पौधों की पत्तियों की कम्पोस्ट खाद बनाई जाएगी, इसके लिए दो कम्पोस्ट प्वाईंट भी बनाए जाएगे। इसके अलावा सभी पेड़ों के वैज्ञानिक नामों की नेम प्लेट भी लगवाई जाएगी ताकि पार्क में आने-जाने वाले बच्चों व अन्य लोगों की इनकी जानकारी मिल सके।
इसके अलावा पार्क में टूटे हुए डस्टबीन भी बदलवाए जाएंगे तथा टूटे हुए झूलों को या तो ठीक करवाया जाएगा अथवा नए झूले लगवाए जाएंगे। इसके अलावा एक ओपन जिम बनाई जाएगी ताकि लोगों को निशुल्क एक्सरसाईज की सुविधा मिल सके और उनका स्वास्थ्य भी ठीक रह सके। उन्होंने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य वार्ड के विकास के लिए नई-नई संभावनाओं को खोजना व मुहैया करवाना है। उन्होंने पार्क एवं गलियों का निरीक्षण किया और सभी तरह की संभावित सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने वार्ड वासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता सभी की सामुहिक जिम्मेवारी बनती है, इस कार्य में सभी सहयोग दें ताकि वार्ड को आदर्श वार्ड बनाया जा सके।
इस मौके पर नगर परिषद के पालिका अभियंता निजेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता राजेश भांबू, मुख्य मुख्य सफाई निरीक्षक देवेंद्र बिश्नोई, सफाई दरोगा सुरेश भी मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!