During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

आईटीआई में एडमिशन के लिए 30 सितंबर तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म

सिरसा, 19 सितंबर।

For Detailed News-


जिला में सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में दाखिलें के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक छात्र 30 सितंबर तक विभाग की वेबसाइट आईटीआईहरियाणाएडमिशनसडॉटएनआईसीडॉटइन पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य लालचंद रिवाडिय़ा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट आईटीआईहरियाणाएडमिशनसडॉटएनआईसीडॉटइन पर 30 सितंबर 2021 तक भरे जाएंगे। विभिन्न चरणों के लिए मैरिट एवं सीट अलॉटमेंट जारी होने के पूर्ण कार्यक्रम के बारे में दाखिला सूचना विभाग की वेबसाइट पर 25 सितंबर से उपलब्ध होगी। उन्होंने प्रार्थियों से कहा है कि वे नियमित तौर पर विभाग की वेबसाइट का अवलोकन करें। प्रार्थियों को ऑनलाइन आवेदन के समय शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी इत्यादि मूल प्रमाण पत्रों की स्कैनड प्रतियां दाखिला फार्म के साथ अपलोड करनी होगी। दाखिले के इच्छुक प्रार्थियों के पास निजी ई-मेल आईडी, निजी मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र एवं आधार नंबर होना अनिवार्य है। विभिन्न व्यावसायिक कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र/छात्राएं संस्थान निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोर्स पूरा होने उपरांत संस्थान में प्लेसमेंट सेल द्वारा रोजगार दिलाने में सहायता प्रदान की जाती है।