*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

अनुसूचित जाति वर्ग-ए के लिए शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण की अधिसूचना पर संत कबीर शिक्षा समिति ने उप मुख्यमंत्री का जताया आभार

सिरसा, 26 मई।


हरियाणा सरकार द्वारा शैक्षिणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण अनुसूचित जाति वर्ग-ए को दिए जाने पर संत कबीर शिक्षा समिति ने गत 22 मई को पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक के साथ सिरसा पहुंचकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया। संस्था ने उप मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका धन्यवाद किया।

For Detailed News-


संस्था के प्रधान रोशनलाल निनानिया ने बताया कि प्रदेश में अनुसूचित जाति दोनों वर्गों के आरक्षण का बंटवारा जनसंख्या के आधार पर किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ग-ए की यह वर्षों पुरानी मांग है। सरकार ने वंचित वर्ग के हितों के मद्देनजर इस मांग को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं दीनदयाल उपाध्याय के सपने के आधार पर अब पूरा कर दिया है। इसी कड़ी में समिति के पदाधिकारियों व समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुरातत्व संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक के साथ गत दिनों सिरसा पहुंचकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का उनके निवास स्थान पर आभार व्यक्त किया। समिति ने उप मुख्यमंत्री को फूल का गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com/


राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि वर्ग-ए के आरक्षण का हिस्सा अलग होने से इस वर्ग में शामिल जातियों के बच्चों को शिक्षण संस्थाओं में दाखिला पाने में आसानी होगी और समाज के सभी वर्गों के समान इनका भी विकास हो सकेगा। इस अवसर पर संरक्षक जोगीराम खुंडिया, पूर्व प्रधान रतन कुमार बडगुजर, कोषाध्यक्ष कैप्टन तुलाराम, महासचिव अत्तर सिंह सुरलिया, सुंदर सिंह नागर, अमर सिंह दैत्य, बलराज प्रधान, रघुबीर, राजेश कुमार, चीमल लाल बागड़ी, गिरधारी लाल किराड़, वजीर, सूरजभान व चांदी राम खटक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!