अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम में जिलावासी सपरिवार आमंत्रित : डीसी अशोक कुमार गर्ग
सिरसा, 18 जून।
डीसी ने की अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा
5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियां बारे उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली तथा तैयारियों बारे समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद, एम्बुलैंस व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग, पेयजल के लिए जन-स्वास्थ्य विभाग, सुरक्षा व्यवस्था व ट्रेफिक इंतजामों के लिए पुलिस विभाग तथा अन्य सभी आवश्यक प्रबंधों के लिए ड्यूटियां निर्धारित की। उपायुक्त ने पीने के पानी, बच्चों के लिए रिफ्रेशमैंट, प्रचार-प्रसार व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि 21 जून को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी करेंगी। इसी प्रकार जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद में आयोजित होने वाले में चेयरमैन पवन बेनीवाल, रानियां में चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, कालांवाली चेयरपर्सन राम अवतार वाल्मीकि, डबवाली में चेयरमैन आदित्य देवीलाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि 20 जून को योगा मैराथन का आयोजन स्थानीय बाल भवन से शुरू होकर भूमणशाह चौक, लघु सचिवालय कॉलोनी से प्रजापति चौक से होते हुए शहीद भगत सिंह स्टेडियम में सम्पन्न होगी। इस मैराथन में एनसीसी, एनएसएस, खेल विभाग के प्रशिक्षु, कोच, पीटीआई, डीपीई, पतंजलि योग समिति के सदस्य, नर्सिंग स्कूल की छात्राएं, स्वास्थ्य, आयुष व विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व आमजन भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 21 जून को प्रात: 7 से 8 बजे तक स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा तथा इसके बाद यहीं पर सेमिनार/वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाएगा। इस सेमिनार/वर्कशॉक में ”हृदय रोग का योग द्वारा निवारणÓÓ विषय पर वक्ताओं द्वारा व्याख्यान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों द्वारा पीटीआई, डीपीई, अधिकारियों व कर्मचारियों को योग प्रोटोकोल का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
उन्होंने जिलावासियों से आह्वïान किया है कि वे अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पहुंचे तथा कार्यक्रम की शोभा बढाएं एवं योग से शारीरिक लाभ प्राप्त करें।
इस बैठक में एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, सीटीएम जयवीर यादव, जीएम रोडवेज खुबी राम, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी, ईओ एमसी अमन ढांढा, एओ उपायुक्त कार्यालय सुनील कुमार, तहसीलदार प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!