अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य व शानदार तरीके से मनाएं : चेयरमैन जगदीश चोपड़ा
सिरसा, 18 जून।
हरियाणा पर्यटन विभाग के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा है कि 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य व शानदार होना चाहिए। योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलने पर भारत का मान दुनिया में बढ़ा है। संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों में योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने से भारत की पहचान विश्व गुरू के रूप में हुई है।
चेयरमैन जगदीश चोपड़ा मंगलवार को फतेहाबाद के लघु सचिवालय के सभागार में 21 जून को 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में फतेहाबाद जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियां की समीक्षा कर रहे थे। जगदीश चोपड़ा ने कहा कि योग देश की बड़ी उपलब्धी है। यह धर्म विशेष का न होकर सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलने वाला अभियान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई है, जो अपने आप में एक अनूठी और महत्वपूर्ण उपलब्धी है। पूरी दुनिया ने आज योग का महत्व जाना है और इसे अपनाने के लिए आगे आए है। योग हमारी प्राचीन संस्कृति और धरोहर है। विश्व स्तर पर इसे मनाया जाना हमारे लिए गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि योग ने पूरी दुनिया को मानव जीवन का महत्व बताया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जनसहभागिता जरूरी है। योग को जन आंदोलन बनना है। इसके लिए आमजन मानस तक इसकी पहुंच जरूरी है। चेयरमैन ने कहा कि 21 जून को मनाए जाने वाले 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन हो, इसके लिए प्रशासन सभी पुख्ता प्रबंध करें। स्कूली बच्चों, खिलाडिय़ों, सामाजिक-धार्मिक संगठनों के अलावा समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समय पर शुरू करे और जो मानदंड कार्यक्रम के है, वे सभी पूरे किए जाएं।
Watch This Video Till End….
बैठक में उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, एसडीएम डॉ किरण सिंह, सुरेन्द्र बैनीवाल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनियां, नप चेयरमैन दर्शन नागपाल, बलदेव ग्रोहा, लक्ष्मण नापा, रमेश सिंगला, गुलशन हंस, वेद जांगड़ा, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, सीएमओ डॉ मनीष बंसल, डीडीएएच डॉ काशी राम, डीईओ दयानंद सिहाग, डीडीए डॉ बलवंत सहारण आदि वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!