जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए योग प्रशिक्षण शुरू

सिरसा, 28 मई।

 21 जून को ब्लॉक से लेकर जिला स्तर पर मनाया जाएगा 5वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 हर वर्ष की भांति इस बार भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर पर मनाया जाएगा। योग दिवस कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक मनाने के उद्देश्य से विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। इसी कड़ी में आज जिला के विभिन्न स्टेडियम, व्यायामशालाओं व अन्य उपयुक्त स्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गिरीश चौधरी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास व सफलतापूर्वक मनाने के उद्ेश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि 21 जून को मनाए जाने वाले 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एकरूपता के साथ मनाया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग शैड्यूल जारी किया गया है। प्रत्येक प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खेल विभाग, आयुष विभाग, पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में संबंधित विभाग व संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा।

30 मई तक स्टेडियम व व्यायामशालाओं में होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम :

 आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस के लिए ग्रामीण स्तर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज किया गया है। इस कड़ी में आज जिला के गांवों के स्टेडियम व व्यायामशालाओं में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें सरकारी व प्राईवेट स्कूला के पीटीआई, डीपीई व शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ताओं ने ग्रामीणों को योग क्रियाओं के बारे में प्रशिक्षित किया। यह कार्यक्रम 30 मई तक चलेगा।

एक से 3 जून तक स्कूली बच्चों को दिया जाएगा योग प्रशिक्षण :

एक से 3 जून तक स्कूलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयुष, खेल, पुलिस व पतंजलि योग समिति के विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को योग की बारिकीयों बारे प्रशिक्षित किया जाएगा।

9 से 11 जून तक सरपंचों व प्रशासनिक अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण :

उप मंडल व ब्लॉक स्तर पर योग प्रशिक्षण आयोजित कर सरपंच, पंच, प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस, एनसीसी कैडेट, स्काउट को योग बारे प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोई भी जनसाधारण भी भाग ले सकता है। 

13 जून तक चलेंगे योग प्रशिक्षण कार्यक्रम, 19 जून को होगी पायलट रिहर्सल

13 जून से 15 जून मंत्री व अधिकारी सीखेंगे योग :

जिला स्तर पर मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काउट कैडेट, नेहरु युवा केन्द्र स्टॉफ एवं इच्छुक जनसाधारण को पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों द्वारा जिला स्तरीय स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

19 जून को होगी पायलट रिहर्सल व मैराथन :

19 जून को प्रात: 7 से 8 बजे तक पायलट रिहर्सल आयोजित की जाएगी। इसके अलावा जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा योगा मैराथन का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूल, कॉलेज, गुरुकुल, विश्वविद्यालय, जन साधारण, योग संस्थान, पुलिस पर्सनस, एनसीसी कैडेट, एनएसएस, नेहरु युवा केन्द्र, स्काउट और गाईडस भाग लेंगे। योग मैराथन में स्कूली बच्चे अपने हाथों में योग स्लोगन के बैनर व तख्ती लेकर चलेंगे और आमजन को योग के महत्व के बारे में अवगत करवाएंगे।

 उन्होंने बताया कि 21 जून को प्रदेश के सभी जिलों में प्रात: 7 से 8 बजे तक अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला, खंड व पंचायत स्तर पर किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात योग सैमीनार व वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply