14th Annual International CESI Conference concludes at PU

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नवचयनित 2702 पटवारी पद के उम्मीदवारो के  दस्तावेजो का सत्यापन 11 नवंबर से 21 नवंबर तक होगा

For Detailed

पंचकूला, 5 नवंबर- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा 2702 पटवारी पद के उम्मीदवारो का चयन किया गया था। अब उन उम्मीदवारो की मूल दस्तावेजो का सत्यापन शैड्यूल 11 नवंबर से 21 नवंबर तक किया जाना है। सभी प्रार्थियों ने आवेदन करते समय जो दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर अपलोड किए थे उन दस्तावेजों की दो-दो फोटोस्टेट काॅपी निर्देशालय भू-अभिलेख, हरियाणा, बेज नंबर  25-26 पंचकूला में प्रातः 9 बजे से अपने रोलनंबर अनुसार उपस्थित होवे।
उन्होंने बताया कि नवचयनित पटवारी के रोल नंबर 1-350 तक 11 नवंबर 2024 को चयन आयोग द्वारा निर्धारित वैन्यू पर पंहुचकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाए। इसी प्रकार 351-700  12 नवंबर को, 701-1055 13 नवंबर, 1056-1400  14 नवंबर को, 1401-1750  18 नंवबर को, 1751-2100   19 नवंबर को, 2101-2450   20 नवंबर को और 2451-2702 तक 21 नवंबर 2024 को निर्धारित स्थान पर पंहुचकर अपने-अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाए। उन्होनंे बताया कि इसके अतिरिक्त नव चयनित पटवारी दस्तावेज सत्यापन का शैड्यूल राजस्व विभाग की वेबसाईट-https://revenueharyana.gov.in पर भी देख सकते है।

https://propertyliquid.com