*Swachhata is Our Adornment, Culture and Dharma- MoHUA Shri Manohar Lal Khattar*

सीएम के साथ अनलॉक में मिलने वाली छूट के मुद्दे पर चल रही बैठक ख़त्म

चंडीगढ:

For Detailed News-

सीएम के साथ अनलॉक में मिलने वाली छूट के मुद्दे पर चल रही बैठक ख़त्म

बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला का बयान

गुरुग्राम और फरीदाबाद में फिलहाल मंदिर ,मस्जिद और शापिंग मॉल नही खुलेंगे

तीन मुद्दों पर आज की बैठक में चर्चा हुई है– दुष्यंत चौटाला

धार्मिक संस्थानों को खोलने पर चर्चा की गई है– दुष्यंत चौटाला

गुरुग्राम डेवलपमेंट अथॉरिटी और फरीदाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी को छोड़कर बाकी धार्मिक संस्थान खुलेंगे — दुष्यंत चौटाला

मंदिर ,मस्जिद और चर्च सोशल डिस्टेंसिग के साथ खुलेंगे लेकिन कोई जागरण ,नमाज और संडे को चर्च में इक्कठे होने पर रोक रहेगी– दुष्यंत चौटाला

शॉपिंग मॉल गुरुग्राम औऱ फरीदाबाद को छोड़कर तमाम जगह खुलेंगे– दुष्यंत चौटाला

https://propertyliquid.com/

रेस्टोरेंट पचास फ़ीसदी परमिशन पर खुलेंगे और जिला प्रशासन इसके लिए ऑर्डर करेंगे– दुष्यंत चौटाला

8 जून से ये सभी आदेश लागू होंगे– दुष्यंत चौटाला

मेवात में कुछ हिंदू परिवारों के पलायन पर दुष्यन्त चौटाला का बयान

मुझे इसकी कोई जानकारी नही है अगर ऐसी कोई बात है तो प्रशासन अपने स्तर पर देखेगा

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!