*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

सभी पंचायतों में एक-एक फॉगिंग मशीन होनी चाहिए – उपायुक्त

पलवल:

 उपायुक्त डाॅ. मनीराम शर्मा ने शनिवार को लघु सचिवालय में जिलास्तरीय मलेरिया वर्किंग कमेटी की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी पंचायतों में एक-एक फॉगिंग मशीन होनी चाहिए।

मलेरिया संबंधी जागरुकता कार्यक्रम में सरपंच और पंचों को शामिल किया जाए। बिजली निगम व जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग नियमित बिजली और पानी की आपूर्ति करें। 

उपायुक्त ने हरियाणा रोडवेज विभाग के अधिकारियों से कहा कि खुले में रखे टायरों में पानी नहीं भरना चाहिए। उन्होंने कहा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी लोगों को जागरूक करें।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं भी मलेरिया जागरुकता कार्यक्रम में हिस्सा लें।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप शर्मा ने कहा, जिला में मलेरिया के केसों में 40 प्रतिशत तक कमी आई है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply