State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

सब्जी मंडी में अधिकृत पास धारक लोग व दुकानदार ही करेंगे प्रवेश : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 2 मई।


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है। संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए मास्क पहनना, एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और यह सुनिश्चित किया गया है कि आमजन को मूलभूत सुविधाएं मिलने में किसी तरह की परेशानी न हो।

For Detailed News-


              उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि सिरसा शहर में फल / सब्जी मंडी रानियां रोड़ स्थित एमडीके स्कूल पर स्थापित की गई है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सब्जी खरीदने वाले अधिकृत पास धारक लोग ही प्रवेश करें और उचित दूरी बना कर रखें। इसके अलावा स्कूल से पहले हनुमान मंदिर के पास तथा स्कूल के दूसरी तरफ रामनगरिया के पास पुलिस नाका लगा कर अधिकृत पास धारकों व दुकानदारों को ही सब्जी मंडी में बोली के दौरान प्रवेश की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि सब्जीमंडी के मुख्य गेट पर प्रवेश से पहले जांच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग मास्क पहने हो और हाथों को सैनिटाइज की व्यवस्था की है।

propertyliquid


              उन्होंने बताया कि उक्त कार्य की गंभीरता से पालना के लिए एसएमएस कृषि विभाग महावीर प्रसाद रानियां रोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास बनाए गए नाके पर निगरानी करेंगे और अधिकृत पास धारकों की चैकिंग उपरांत ही प्रवेश, उनके वाहनों की उचित दूरी पर पार्किंग करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार गांव राम नगरिया पर बनाए गए नाके पर वन विभाग रानियां के रेंज ऑफिसर प्रेम कुमार की देखरेख में चैकिंग, प्रवेश व पार्किंग का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी के मुख्य प्रवेश द्वार पर एपीपीओ कृषि विभाग विजेंद्र पाल पर पास धारकों को प्रवेश की अनुमति व जांच की जिम्मेवारी रहेगी। सब्जीमंडी के अंदर बोली स्थल पर दुकानदारों, खरीददारों द्वारा फल व सब्जी की ढेरियां उचित दूरी पर हो व सभी मास्क पहने हो और हाथ सैनिटाइज किए गए हो, इनकी निगरानी रेंज ऑफिसर पुनीत कुमार करेंगे। उक्त अधिकारी की ड्यूटी प्रात: 3 बजे से प्रात: 10 बजे तक लगातार रहेगी। इसके अलावा सचिव मार्केट कमेटी सिरसा उक्त सभी अधिकारियों के साथ सहयोग के लिए कार्यालय का एक-एक कर्मचारी भी तैनात करें ताकि व्यवस्था बनी रहे। सभी जगह पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाए इन सब कार्यों की देखरेख के लिए उपमंडल अधिकारी ना. एवं पुलिस अधीक्षक सिरसा ओवरऑल इंचार्ज होंगे। उन्होंने कहा कि उक्त निर्देशों की पालना में अधिकारी, कर्मचारी, दुकानदार, रेहड़ीवालों द्वारा किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!