एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

सिरसा,11 जुलाई।


                       विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डा. गोबिंद गुप्ता ने आज स्थानीय नागरिक अस्पताल से जनसंख्या स्थिरता सम्बंधित जागरूकता प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


           डा. गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की ओर से जिला में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस पखवाड़े के अंतर्गत नसबंदी व नलबंदी शिविरों का आयोजन नागरिक अस्पताल के अतिरिक्ति उपमंडलीय नागरिक अस्पताल डबवाली व ऐलनाबाद में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी करवाने वाले लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि के रूप में 2 हजार रुपये व महिला नलबंदी करवाने पर 1400/- रुपये प्रदान किये जा रहे हैं।  इसके अतिरिक्त जिला के सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार कल्याण सम्बन्धी सुविधाए जैसे गर्भ निरोधक गोली, कंडोम आदि की सुविधा नि:शुलक उपलब्ध है।


             इस अवसर पर राजकीय एएनएम प्रशिक्षण केंद्र नागरिक अस्पताल में भाषण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें राजकीय एएनएम प्रशिक्षण केंद्र, लार्ड शिव स्कूल ऑफ नर्सिंग व राजेंद्रा नर्सिंग इंस्टिट्यूट की छात्राओं ने भाग लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मिस दीक्षा प्रथम, मिस अमनदीप द्वितीय व मिस निशा तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में मिस बबिता व आरती प्रथम, मिस अमनदीप कौर द्वितीय व मिस रमन तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को डिप्टी सिविल सर्जन (परिवार कल्याण) डा. बुध राम  द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया।


डा. गुप्ता ने सभी पात्र दम्पतियों से आह्वïान किया है कि वे परिवार कल्याण के उचित साधन को अपनाकर परिवार को सिमित करने व जनसंख्या स्थिरता के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग करें।


             इस अवसर पर राजकीय एएनएम प्रशिक्षण केंद्र प्राचार्या उर्मिल, हेल्थ सुपरवाइजर देवन्द्र मोंगा, काउंसलर शैनाभ अरोरा, काउंसलर कमल कक्कड़, राजकीय एएनएम प्रशिक्षण केंद्र, लार्ड शिव स्कूल ऑफ नर्सिंग व राजेंद्रा नर्सिंग इंस्टिट्यूट के ट्यूटर व छात्राओं के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply