*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

लोक संपर्क विभाग का जागरूकता वाहन दे रहा है नागरिकों को कोरोना से बचाव की जानकारी

सिरसा, 3 अप्रैल।

लोक संपर्क विभाग का जागरूकता वाहन दे रहा है नागरिकों को कोरोना से बचाव की जानकारी


                            कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के प्रति जिलावासियों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता वाहन गांव-गांव व शहरों के सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे हैं तथा आमजन से लॉकडाउन का पालन करने का आह्वïान कर रहे हैं। जागरूकता वाहनों द्वारा पूरे जिला में जोरशोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


                            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रचार वाहनों के माध्यम से चलाए गए जागरूकता वाहनों जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों से घरों में रह कर लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि  प्रचार वाहनों के माध्यम से आमजन को कोरोना वायरस से घबराने और डरने की बजाए सतर्क रहने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ये जागरूकता वाहन जिला के गांवों व शहर इलाकों में पहुंच कर आमजन को लॉकडाउन का पालन करने तथा कोरोना से बचाव व सावधानियों की जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा सिरसा शहर के वार्डों में गुरूड़ ई-रिक्शा के माध्यमों से आमजन को जागरूक किया जा रहा है, ये ई-रिक्शा गली-गली में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे है। उन्होंने बताया कि जागरूकता वाहनों द्वारा लोगों से आपसे में दूरी बनाए रखने, छींकने अथवा खांसते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल करने, सार्वजनिक और भीड़भाड़ इलाके में जाने से बचने की अपील की जा रही है। जागरूकता वाहन द्वारा लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकलने, समय-समय पर अच्छी प्रकार से साबुन से हाथ धोने तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सतर्कता बरतने बारे जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा जागरूकता वाहन द्वारा आमजन को दूध डेयरी, दवाइयों की दुकानें तथा किरयाणा दुकानें के खुलने व बंद होने के समय के बारे में भी बताया जा रहा है ताकि आमजन निर्धारित समय में अपने दैनिक जीवन की आवश्यकताओं की सामान की खरीदारी कर सके।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!