*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

लोकसभा क्षेत्र सिरसा में चुनाव के लिए 22 ने भरा पर्चा

सिरसा, 23 अप्रैल।

नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 10 प्रत्याशियों ने दाखिल किया अपना नामांकन 

लोकसभा क्षेत्र से सिरसा से चुनाव लडऩे के लिए 22 उ मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन प्रक्रिया के आज अंतिम दिन 10 उ मीदवारों ने अपना पर्चा भरा। प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की छटनी कल 24 अप्रैल को की जाएगी, जबकि 26 अप्रैल को उ मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसी दिन उ मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी अलॉट कर दिए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र सिरसा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की सं या 22 हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 10 उ मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया। उन्होंने बताया कि आज बहुजन मुक्ति पार्टी से बृजपाल, शिव सेना पार्टी के उ मीदवार अंकुर, जननायक जनता पार्टी से विरेंद्र सिंह,भारतीय मानवाधिकार फैडरल पार्टी से खुशी राम, राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी से अंग्रेज सिंह, आजाद उ मीदवार कश्मीर चंद ओड, विनोद कुमार, सुरजमल अठवाल, दलीप लुना, दीपक ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया का समापन हो गया है। अब 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 26 अप्रैल तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं। इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी अलॉट कर दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदान 12 मई को होगा और मतों की गिनती 23 मई को होगी।  

लोकसभा क्षेत्र सिरसा के लिए नामांकन भरने वालों भारतीय जनता पार्टी की उ मीदवार सुनीता दुग्गल, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के उ मीदवार अशोक तंवर, जननायक जनता पार्टी से निर्मल सिंह, बहुजन समाज पार्टी से जनक राज, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के राजेश महेन्दिया, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जसवंत, इंडियन नेशनल लोकदल से चरणजीत सिंह व चरणजीत कौर, रेवोलुशनरी माक्र्सिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से राजेश कुमार, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से हीरा सिंह, आजाद उ मीदवार सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह,बहुजन मुक्ति पार्टी से बृजपाल, शिव सेना पार्टी के उ मीदवार अंकुर, जननायक जनता पार्टी से विरेंद्र सिंह,भारतीय मानवाधिकार फैडरल पार्टी से खुशी राम, आजाद उ मीदवार कश्मीर चंद ओड, विनोद कुमार, सुरजामल अटवाल, अंग्रेज, दलीप लुना, कृष्ण लाल हैं।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply