147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

मुख्य सचिव ने फसल अवशेष प्रबंधन बारे वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से दिए दिशा निर्देश

सिरसा, 25 मार्च।


             मुख्य सचिव हरियाणा सरकार केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से फसल अवशेष प्रबंधन कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसलों के अवशेषों को न जलाने के लिए किसानों को अधिक से अधिक जागरुक करने के लिए अभियान तेज करें। इसके लिए प्रत्येक गांव में जाकर किसानों को जागरुक करें और समझाएं कि फसलों के अवशेष जलाने से उन्हें कितना नुकसान हो सकता है और इससे अनेक बीमारियों के पैदा होने का अंदेशा बना रहता है। इस दौरान उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, एसडीएम डबवाली विनेश कुमार, डीआरओ राजेंद्र, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


                 उन्होंने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन के तहत दिए गए लक्ष्यों को 30 अक्तूबर तक पूरा करें। इसके अलावा विभिन्न कृषि यंत्रों की मदद से किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन करने के लिए जागरुक करें। किसानों को जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से पराली से होने वाले हादसों व प्रदूषण के नुकसान के बारे में विस्तार से बताएं और इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करने का आह्वïान करें। उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि जिला में फसल अवशेष प्रबंधन के तहत 20 सितंबर से 5 अक्तूबर तक जागरुकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा किसानों को फसल अवशेष न जलाने के बारे में प्रेरित किया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply