मंडियों में हुई साढे 12 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक
सिरसा, 14 मई।
ऐलनाबाद मंडी में सबसे अधिक हुई गेहूं की आवक तो सिरसा मंडी द्वितीय
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेहूं की जारी है। मंडियों में अब तक 12 लाख 51 हजार 251 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाख 29 हजार 304 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 7 लाख 19 हजार 958 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा एक लाख 24 हजार 904 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा एक लाख 77 हजार 85 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद मंडी में एक लाख 34 हजार 471, सिरसा मंडी में एक लाख 33 हजार 926, डबवाली मंडी में 96 हजार 382, कालांवाली मंडी में 95 हजार 600, चौटाला मंडी में 71 हजार 99, रानियां मंडी में 58 हजार 732, बणी मंडी में 48 हजार 194, जीवन नगर मंडी में 32 हजार 120, नाथूसरी चोपटा मंडी में 27 हजार 636, गंगा मंडी में 27 हजार 594, डिंग मंडी में 27 हजार 392, खारियां मंडी में 26 हजार 618, अबूबशहर मंडी में 25 हजार 127 व मल्लेकां मंडी में 22 हजार 283 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।
उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं के उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!