भारत में पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन,भारतीय अधिकारियों ने किया स्वागत

पाकिस्तान की सीमा में घुस कर उसका एफ-16 विमान को मार गिराने वाले वायुसेना के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान शुक्रवार देर रात वतन वापस लौट आए।

पाकिस्तान ने वाघा बार्डर के रास्ते उन्हें भारत भेजा, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले पांच घंटे से अधिक समय तक कागजी कार्रवाई के नाम पर उन्हें बार्डर पर ही रोके रखा गया।

बता दें कि  पीओके में उनका मिग-21 विमान क्रैश होने की वजह से पाक सेना ने पकड़ लिया था।  पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के ऐलान के बाद से अभिनंदन को छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

पाक सेना उन्हें करीब 11 बजे उन्हें लेकर इस्लामाबाद से रवाना हुई। पाक मीडिया ने लाहौर से उन्हें शाम करीब साढ़े चार बजे भारी सुरक्षा के बीच वाघा सीमा लाने की जानकारी दी। 

अभिनंदन को अभी वाघा बार्डर नहीं लाया गया है।

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के जज्बे, हिम्मत और हौसले के साथ जब भारत का कूटनीतिक जोर लगा तो पाकिस्तान को झुकना ही पड़ा।

महज 30 घंटों में पाकिस्तान घुटनों पर आ गया। बुधवार सुबह पाकिस्तान ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन करते हुए कश्मीर के राजौरी तक अपने लड़ाकू विमान भेजे।

लेकिन भारतीय वायु सेना पहले से तैयार थी। जिन भारतीय जांबाजों ने पाकिस्तानी वायु सेना का जवाब दिया उनमें से एक अभिनंदन भी थे।

उन्होंने अपने मिग-21 से न सिर्फ पाकिस्तान के जंगी विमान एफ-16 से लोहा लिया बल्कि उसे मार भी गिराया। लेकिन,

इस लड़ाई में उनका मिग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वो पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर भीमबेर जिले के होरान गांव में जा गिरा।

अभिनंदन के वाघा सीमा के रास्ते आने की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग सुबह से ही जमे रहे। बीटिंग रीट्रिट रद्द किए जाने के बावजूद हजारों की संख्या में लोग तिरंगे, ढोल-ताशे के अभिनंदन की एक झलक पाने के लिए खड़े थे। 

भारत में लौटे अभिनंदन।एयर वाइस मार्शल रवि कपूर प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे।अटारी बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन पहुंच गए हैं। पाकिस्तान में उनका मेडिकल किया जा रहा है।पाकिस्तानी सेना सख्त सुरक्षा में अभिनंदन को लेकर वाघा बॉर्डर पहुंची है।अभिनंदन की भारत वापसी को लेकर लोग वाघा बॉर्डर पर फूलमालाएं लेकर ‘अभिनंदन’ का इंतजार कर रहे हैं अभिनंदन की रिहाई पर पीएम मोदी ने कहा कि एक पायलट प्रोजेक्ट पूरा हो गया, मिशन अभी बाकी है अभिनंदन के माता पिता ने जताई ख़ुशी 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply